लखनऊ:राजधानी के मोहनलालगंज कोतवाली अंतर्गत एक गांव में ढोंगी तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, गांव की एक युवती ने उसपर दुराचार का आरोप लगाकर तहरीर दी थी. पुलिस ने ढोंगी तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश शुरू कर दी. जिसको मंगलवार को मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मोहनलालगंज थाना अंतर्गत आने वाले एक गांव की युवती ने एक ढोंगी तांत्रिक ननकू पर आरोप लगाया था कि तांत्रिक ने झाड़-फूंक के बहाने उसके साथ 7 माह तक दुराचार किया. युवती जब गर्भवती हो गई उसने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. जानकारी पाकर परिजनों ने 25 अगस्त को थाने जाकर ढोंगी तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
परिजनों ने तहरीर में बताया कि युवती को दौरे पड़ने की बीमारी थी. जिसको लेकर वह गांव में एक तांत्रिक के पास पहुंची थी. तांत्रिक ने तंत्र-मंत्र के झांसे में फंसाकर युवती के साथ 7 माह तक दुराचार किया. जिसका मुकदमा पुलिस ने पंजीकृत कर युवती का मेडिकल कराया और दुराचारी ढोंगी बाबा की तलाश शुरू कर दी. ढोंगी तांत्रिक ननकू के लिए पुलिस ने अपने मुखबिर को ढोंगी बाबा को पकड़ने के लिए लगा दिया. पुलिस को मुखबिर द्वारा मिली सूचना के ढोंगी तांत्रिक ननकू थाना मोहनलालगंज क्षेत्र में देखा गया है. जानकारी के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ढोंगी तांत्रिक ननकू को थाना मोहनलालगंज क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए ढोंगी तांत्रिक ननकू को पुलिस जेल भेज रही है.
इसे भी पढ़ें-झाड़-फूंक के बहाने तांत्रिक ने महिला से किया दुष्कर्म