लखनऊ:ऊर्जा मंत्री-बिजली संगठनों के बीच चली 7 घंटे की वार्ता बेनतीजा साबित हुई. इस दौरान निजीकरण का प्रस्ताव वापस लेने पर बात बनते-बनते रह गई. वहीं ऊर्जा मंत्री ने निजीकरण रद्द करने पर हामी भर दी थी, लेकिन पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन ने प्रपत्र पर हस्ताक्षर करने से पहले विचार करने की बात कह कर मामला उलझा दिया. इससे नाराज विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है. इसके तहत अब बिजली विभाग के अभियंता, अवर अभियंता, कर्मचारी और संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी मंगलवार को भी कार्य बहिष्कार जारी रखेंगे.
5 अक्टूबर यानि मंगलवार से विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की तरफ से पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का निजीकरण किए जाने संबंधी प्रस्ताव पर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू हुआ. राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश भर में लाखों बिजली कर्मियों ने सोमवार को काम नहीं किया. हालांकि जनता को दिक्कत न हो इसके लिए संविदाकर्मियों को कार्य बहिष्कार से दूर भी रखा गया. इसके बावजूद तमाम जगह बिजली आपूर्ति में बाधा आई और इसे दूर करने में दिक्कतें भी हुईं.