यूपी बोर्ड परीक्षा पर बोलीं प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा, नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2020 की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई हैं. इसी को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव ने कहा कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसी सिलसिले में 1 लाख 90 हजार सीसीटीवी से वेबकास्टिंग कराने की व्यवस्था की गई है.
लखनऊः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2020 की परीक्षाएं मंगलवार सुबह से शुरू हो गईं हैं. इस बार करीब 56 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. वहीं राजधानी में एक लाख से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे. इसके लिए 112 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. उत्तर प्रदेश में 7784 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें करीब 700 संवेदनशील और 200 से ज्यादा अति संवेदनशील केंद्रों में परीक्षा हो रही है. इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. 18 फरवरी से शुरू हुई हाईस्कूल की परीक्षा 3 मार्च और इंटर की परीक्षा 6 मार्च को समाप्त होगी. रिजल्ट 25 अप्रैल तक आने की संभावना है.