उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड परीक्षा पर बोलीं प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा, नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2020 की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई हैं. इसी को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव ने कहा कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसी सिलसिले में 1 लाख 90 हजार सीसीटीवी से वेबकास्टिंग कराने की व्यवस्था की गई है.

आराधना शुक्ला
आराधना शुक्ला

By

Published : Feb 18, 2020, 1:07 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2020 की परीक्षाएं मंगलवार सुबह से शुरू हो गईं हैं. इस बार करीब 56 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. वहीं राजधानी में एक लाख से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे. इसके लिए 112 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. उत्तर प्रदेश में 7784 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें करीब 700 संवेदनशील और 200 से ज्यादा अति संवेदनशील केंद्रों में परीक्षा हो रही है. इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. 18 फरवरी से शुरू हुई हाईस्कूल की परीक्षा 3 मार्च और इंटर की परीक्षा 6 मार्च को समाप्त होगी. रिजल्ट 25 अप्रैल तक आने की संभावना है.

यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू.
प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि इस बार की परीक्षा कुछ खास है. हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी के माध्यम से निगाह रखी जा रही है. नकल विहीन और गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए योगी सरकार ने इस बार लखनऊ में मॉनिटरिंग सेंटर बनाया है. हर मॉनिटरिंग सेंटर पर लोग काम कर रहे हैं. आज सुबह हाईस्कूल की सामान्य हिंदी की परीक्षा है. यह परीक्षा सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई है. एक लाख से अधिक सीसीटीवी की व्यवस्थापरीक्षा में नकल रोकने के लिए इस बार पूरे प्रदेश में 1 लाख 90 हजार सीसीटीवी लगाए गए हैं, जिनकी लाइव वेबकास्टिंग हो रही है. आराधना शुक्ला ने कहा कि यह एक उत्साह का माहौल है और इसके परिणाम अच्छे होंगे. छात्रों को दी सलाहप्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने छात्र-छात्राओं को सलाह देते हुए कहा कि बच्चों को इस समय तनाव से मुक्त रहना चाहिए. चरणबद्ध तरीके से पढ़ाई करें, खुशनुमा माहौल उनके लिए बहुत जरूरी है. टेंशन न लें और भरपूर नींद लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details