लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के हालातों पर गुरुवार को देश के जिला अधिकारियों के साथ संवाद किया. प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश से भी वार्ता की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ, वाराणसी समेत अन्य जिलों में कोविड नियंत्रण के लिए हुए कार्यों की सराहना की. सुबह 11 बजे शुरू हुई वेब कॉन्फ्रेंसिंग 12:15 बजे तक चली. जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत में उन्होंने कहा कि इस समय को डिजिटल रूप में सहेज कर रखें ताकि भविष्य में ये अनुभव काम आ सकें. प्रधानमंत्री ने जिलाधिकारियों से कहा कि कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें. प्रधानमंत्री शुक्रवार को वाराणसी में कोविड की दूसरी लहर से निपटने के लिए चल रहे प्रयासों और भविष्य की तैयारियों पर अधिकारीयों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे.
जिलाधिकारी ने नए प्रयोगों के बारे में बताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिलाधिकारियों से पूछा कि इस आपदा के बीच उन लोगों ने जल्द मदद पहुंचाने के लिए क्या अभिनव प्रयोग किए. जवाब में सभी ने अपने स्तर से किए गए नए प्रयोगों के बारे में बताया. लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि यहां तंग गलियां हैं जिनमें रैपिड रेस्पॉन्स टीम को पहुंचने में ज्यादा समय लग रहा था. कम समय में अधिक टेस्ट करने थे और पॉजिटिव आए लोगों तक दवाइयां भी पहुंचानी थीं. इसके लिए चेतक टीमें बनाई गईं जो खासतौर पर तंग गलियों से लेकर ग्रामीण इलाकों में फटाफट पहुंचने लगीं.
यह भी पढ़ें :UP में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस होंगी शुरू, जारी हुआ आदेश