उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से वाराणसी में कोविड की तैयारियों का लेंगे जायजा - PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिलाधिकारियों से पूछा कि इस आपदा के बीच उन लोगों ने जल्द मदद पहुंचाने के लिए क्या अभिनव प्रयोग किए. जवाब में सभी ने अपने स्तर से किए गए नए प्रयोगों के बारे में बताया. प्रधानमंत्री शुक्रवार को वाराणसी में कोविड की दूसरी लहर से निपटने के लिए चल रहे प्रयासों और भविष्य की तैयारियों पर अधिकारियों से चर्चा करेंगे.

कालाबाजारी करने वालों पर करें सख्त कार्रवाई : प्रधानमंत्री
कालाबाजारी करने वालों पर करें सख्त कार्रवाई : प्रधानमंत्री

By

Published : May 20, 2021, 10:06 PM IST

Updated : May 21, 2021, 5:37 AM IST

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के हालातों पर गुरुवार को देश के जिला अधिकारियों के साथ संवाद किया. प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश से भी वार्ता की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ, वाराणसी समेत अन्य जिलों में कोविड नियंत्रण के लिए हुए कार्यों की सराहना की. सुबह 11 बजे शुरू हुई वेब कॉन्फ्रेंसिंग 12:15 बजे तक चली. जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत में उन्होंने कहा कि इस समय को डिजिटल रूप में सहेज कर रखें ताकि भविष्य में ये अनुभव काम आ सकें. प्रधानमंत्री ने जिलाधिकारियों से कहा कि कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें. प्रधानमंत्री शुक्रवार को वाराणसी में कोविड की दूसरी लहर से निपटने के लिए चल रहे प्रयासों और भविष्य की तैयारियों पर अधिकारीयों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे.

जिलाधिकारी ने नए प्रयोगों के बारे में बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिलाधिकारियों से पूछा कि इस आपदा के बीच उन लोगों ने जल्द मदद पहुंचाने के लिए क्या अभिनव प्रयोग किए. जवाब में सभी ने अपने स्तर से किए गए नए प्रयोगों के बारे में बताया. लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि यहां तंग गलियां हैं जिनमें रैपिड रेस्पॉन्स टीम को पहुंचने में ज्यादा समय लग रहा था. कम समय में अधिक टेस्ट करने थे और पॉजिटिव आए लोगों तक दवाइयां भी पहुंचानी थीं. इसके लिए चेतक टीमें बनाई गईं जो खासतौर पर तंग गलियों से लेकर ग्रामीण इलाकों में फटाफट पहुंचने लगीं.

यह भी पढ़ें :UP में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस होंगी शुरू, जारी हुआ आदेश

पीएम ने कहा, जीरो टॉलरेंस अपनाएं

प्रधानमंत्री ने जिलाधिकारियों से कहा कि कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें. इसके लिए जीरो टॉलरेंस अपनाएं. किसी को भी न छोड़ें. इस आपदा के समय लोगों को जरूरी सामान से लेकर दवाओं और ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों को कतई छोड़ना नहीं हैं.

जिलाधिकारी से कहा अलग-अलग योजनाएं बनाएं

प्रधानमंत्री मोदी ने जिलाधिकारियों से कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रहन-सहन अलग होता है. लोगों की जीवन शैली में भी अंतर है. ऐसे में कोविड नियंत्रण के लिए जो भी योजनाएं बनाएं वो एक जैसी न हो. शहर और ग्रामीण इलाकों के लिए अलग-अलग योजनाएं बनाएं.

तीसरी लहर के लिए रखनी होगी तैयारी

प्रधानमंत्री ने तीसरी लहर के लिए जिलाधिकारियों को सचेत किया. कहा कि यदि तीसरी लहर आती है तो उसके लिए पहले से तैयारी रखनी होगी. विशेष रूप से युवाओं और बच्चों के लिए बेहतर इंतजाम रखने होंगे. इस पर लखनऊ डीएम की ओर से बताया गया कि यहां बच्चों के लिए दो माह में 600 बेड बढ़ाए जा रहे हैं. इसके अलावा महिलाओं के लिए भी बेड बढ़ रहे हैं. प्रधानमंत्री शुक्रवार को वाराणसी में कोविड की दूसरी लहर से निपटने के लिए चल रहे प्रयासों और भविष्य की तैयारियों पर भी चर्चा करेंगे.

Last Updated : May 21, 2021, 5:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details