उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आवश्यक है तो लॉकडाउन में ई-पास लेकर ही निकलिए - lucknow news

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है. ऐसे में आवश्यक होने पर आप ई-पास लेकर घर से बाहर निकल सकते हैं. अपर मुख्य सचिव के आदेश के बाद राजधानी लखनऊ में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने ई-पास निर्गत करने के लिए अधिकारियों की तैनाती कर दी है.

corona
corona

By

Published : May 10, 2021, 8:01 AM IST

लखनऊ: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने लिए यूपी में लगाए गए लॉकडाउन में आवागमन पर और भी सख्ती होने वाली है. अनावश्यक घूमने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, आवश्यक होने पर आप ई-पास लेकर कहीं आ जा सकते हैं. अपर मुख्य सचिव के आदेश के बाद राजधानी लखनऊ में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने ई-पास निर्गत करने के लिए अधिकारियों की तैनाती कर दी है.

जिले के लिए एसडीएम भी जारी कर सकेंगे ई-पास
जिला अधिकारी के मुताबिक लॉकडाउन में पूरी सख्ती बरती जाएगी. जिले की सीमा में कहीं आने-जाने के लिए उपजिलाधिकारियों को ई-पास जारी करने के लिए अधिकृत किया गया है. जबकि अंतर्जनपदीय पास निर्गत करने के लिए अपर जिलाधिकारी राम अरज को अधिकृत किया गया है

अपर मुख्य सचिव के आदेश पर की गई व्यवस्था
जिलाधिकारी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव के आदेश के क्रम में ई-पास जारी करने की व्यवस्था की गई है. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. इस दौरान लोगों को कठिनाई ना हो इसके लिए यह पास जारी किए जा रहे हैं. इस व्यवस्था के बाद लॉकडाउन को और भी सख्त किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : 4 दिन से लगातार कम हो रहे कोरोना केस, 24 घंटे में 23,333 नए संक्रमित

ABOUT THE AUTHOR

...view details