लखनऊ: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने लिए यूपी में लगाए गए लॉकडाउन में आवागमन पर और भी सख्ती होने वाली है. अनावश्यक घूमने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, आवश्यक होने पर आप ई-पास लेकर कहीं आ जा सकते हैं. अपर मुख्य सचिव के आदेश के बाद राजधानी लखनऊ में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने ई-पास निर्गत करने के लिए अधिकारियों की तैनाती कर दी है.
जिले के लिए एसडीएम भी जारी कर सकेंगे ई-पास
जिला अधिकारी के मुताबिक लॉकडाउन में पूरी सख्ती बरती जाएगी. जिले की सीमा में कहीं आने-जाने के लिए उपजिलाधिकारियों को ई-पास जारी करने के लिए अधिकृत किया गया है. जबकि अंतर्जनपदीय पास निर्गत करने के लिए अपर जिलाधिकारी राम अरज को अधिकृत किया गया है