लखनऊः12वी के पढ़ाई के बाद कानून की पढ़ाई करने की इच्छा रख रहे छात्रों के लिए रविवार को कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट (क्लैट) का आयोजन होने जा रहा है. इस परीक्षा के माध्यम से देश के लॉ यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं. क्लैट का आयोजन 18 दिसंबर को होगा. ऐसे में अब परीक्षा के अंतिम समय में बच्चों को काफी टेंशन होता है. ऐसे परीक्षा से पहले छात्र नर्वस हो जाते हैं और छोटी-छोटी गलतियां कर देते हैं. छात्रों की समस्याओं को दूर करने के लिए ला प्रेप निदेशक व क्लैट के एक्सपर्ट (LA Prep Director and CLAT Expert) नितिन राकेश ने बच्चों को अंतिम समय में कुछ सुझाव दिया जिसका पालन कर वह परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.
नितिन राकेश (Nitin Rakesh) ने बताया कि क्लैट का प्रारूप कुछ ऐसे डिजाइन किया गया है कि अभ्यर्थियों की पक्की परख की जा सके. जिसमें गणित, अंग्रेजी, जनरल नालेज, लीगल एप्टीट्यूड, लाॅजिकल रीजनिंग से जुडे प्रश्न पूछे जाते हैं. खासतौर पर अंग्रेजी की समझ, सामान्य ज्ञान एवं सामयिकी, गणित (10वीं कक्षा की), कानूनी एप्टीट्यूड एवं तार्किक विचार पर ध्यान देना जरूरी है. वहीं, पीजी में संविधानिक कानून, न्यायशास्र एवं अन्य कानून से संबंधित विषयों से प्रश्न पत्र तैयार किया जाएगा. परीक्षा के लिए रोजाना सामान्य ज्ञान एवं सामयिकी विषयों को पढ़ें. छात्र खुद को नवीनतम राजनीतिक व कानूनी घटनाओं से परिचित रखें. परीक्षा के प्रारूप एवं प्रश्नों के तरीकों को जानने के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को अवश्य देखें. टाइम मैनेजमेंट का विशेष ध्यान रखे क्योंकि क्लैट में एक सवाल को हल करने के लिए 38 सेकंड का समय होता है. कुल 120 मिनट में 150 सवाल करना होता है.