उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: टेलर की दुकान में लगी आग, सारा सामान जलकर राख - टेलर की दुकान में लगी आग

राजधानी लखनऊ के कपूरथला चौराहे पर स्थित एक टेलर की दुकान में आग लग गई. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है. आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.

टेलर की दुकान में लगी आग
टेलर की दुकान में लगी आग

By

Published : Jan 15, 2021, 3:22 AM IST

लखनऊ:राजधानी के अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित कपूरथला चौराहे के पास सहारा भवन कंपलेक्स के भूतल में बनी टेलर की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई. दुकान में जिस समय आग लगी दुकान बंद हो चुकी थी. दुकान से धुआं उठता देख आस-पास के मौजूद दुकानदारों ने दुकान मालिक को इस बात की जानकारी दी. साथ ही पुलिस को भी सूचित किया. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फायर विभाग की गाड़ियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया. आग लगने से दुकान में रखा हुआ सारा सामान जलकर खाक हो गया.

जानिए पूरा मामला

राजधानी के कपूरथला चौराहे पर सहारा भवन कंपलेक्स में दुकान नंबर 49 लाइट टेलर्स के नाम से है, जो मोहम्मद शाहिद चलाते हैं. वह अलीगंज के नीरा नर्सिंग होम के पास मेहंदी टोला में रहते हैं. वह अपनी दुकान आठ बजे बंद करके चले गए थे. लगभग ग्यारह बजे उनको सूचना मिली कि उनकी दुकान से धुआं उठ रहा है. इस पर वह तत्काल मौके पर पहुंचे. दमकल की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

दुकानदार शाहिद ने बताया कि आग कैसे लगी है इस बात की जानकारी उनको नहीं है. उन्होंने कहा दुकान में तैयार हुए तीस सूट, तीस कोट पैंट, 25 पैंट सूट 60 जोड़ी कपड़े बिना सिले हुए जल गए हैं. उसके साथ ही दुकान में रखी हुई मशीनों समेत पूरी दुकान का सारा सामान जल चुका है. उन्होंने दुकान में आग लगने से लगभग दो लाख की कीमत का नुकसान होना बताया है.

अलीगंज इंस्पेक्टर पन्ने लाल यादव का कहना है आग लगने की सूचना पाते ही तत्काल मौके पर फायर विभाग की तीन गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. प्रथम दृष्टया माना जा रहा है आग शार्ट सर्किट होने से लगी हुई है. फिलहाल मामले की जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details