लखनऊ : डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान के एक चिकित्सक द्वारा जीवित महिला को मृत दिखाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. महिला के परिजनों ने संस्थान के चिकित्सक के खिलाफ प्राथमिकी के लिए थाने में तहरीर दी है. साथ ही मामले की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय भटनागर से भी की है. हालांकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ऐसी किसी जानकारी से ही इनकार किया है.
मई की है घटना, जीवित महिला को घोषित किया था मृत
गोमती नगर विभूति खंड थाने में दी गई तहरीर में इंदिरा नगर 8 बटे 43 हरिहर नगर निवासी सुनील कुमार पुत्र स्वर्गीय हीरालाल कुरील ने कहां कि 28 अप्रैल को उनकी माता सुखरानी गौतम की तबीयत खराब होने पर उन्हें लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया था. उनकी मां को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया. 2 मई को शाम 5:27 पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. साथ ही मृत्यु प्रमाण पत्र भी निर्गत कर दिया.
घर पहुंचा तो देखा सांसें चल रहीं थीं
तहरीर में कहा गया है कि जब वह अपनी मां को लेकर घर पहुंचे तो उनकी सांसें चल रहीं थीं. पास के क्लीनिक से डॉक्टर से संपर्क किया तो उनके कंपाउंडर द्वारा जांच की गई. पता चला कि उनकी माता जीवित हैं. ऑक्सीमीटर में ऑक्सीजन लेवल 50 दिखा रहा था.