लखनऊ : लखनऊ में गणतंत्र दिवस की परेड का समय घटा दिया गया है. अभीतक तक समय डेढ़ घंटा का होता थी. इस बार समय आधा घंटा कर दिया गया है. ऐसे में स्कूलों की झांकियां नहीं निकाली जाएंगी. झांकी समिति के नोडल अधिकारी उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी की ओर से झांकी समिति के अन्य सदस्यों को अवगत करा दिया गया है कि इस बार स्कूलों की कोई झांकियां नहीं निकल जाएंगी. केवल विभागीय झांकियां होंगी.
यह बहुत कम बार हुआ है कि स्कूलों की झांकियां गणतंत्र दिवस के मौके पर लखनऊ में विधान भवन के सामने नहीं निकली हो. इस बार किसी स्कूल की झांकी नहीं निकाली जाएगी. झांकी समिति की पहली बैठक हो चुकी है. जिसमें जिलाधिकारी सूर्यकुमार गंगवार की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि झांकियों की संख्या घटाई जाएगी. पिछली बार लगभग दो दर्जन से अधिक झांकियां निकाली गई थीं. जिनमें से अधिकांश विभागों की झांकियां थीं. जबकि सीएमएस लखनऊ पब्लिक, स्कूल इरम कॉन्वेंट ऐसे ही अनेक स्कूलों की भी झांकियां निकाली जाती हैं. मगर इस बार ऐसा नहीं होगा और स्कूलों की झांकियां को कम किया गया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण को प्रत्येक वर्ष झांकियों से संबंधित जिम्मेदारी दी जाती है. जितनी भी झांकियां निकाली जाती हैं उन सबका निर्देशन एलडीए की टीम करती है. एलडीए वह नोडल विभाग है जो इसकी जिम्मेदारी लेता है. इस बार भी यहां की कमेटी की पहली बैठक हो चुकी है.