उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

INDIA VS NEW ZEALAND T20:लखनऊ में T-20 match को लेकर दर्शक उत्साहित, 7:30 बजे से शुरू होगा मैच - New Zealand at Ekana Stadium

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच शाम 7:30 बजे शुरु होगा. क्रिकेट देखने के लिए भारत के कोने-कोने से लोग पहुंचे हैं. यहां दर्शक बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं.

INDIA VS NEW ZEALAND T20
INDIA VS NEW ZEALAND T20

By

Published : Jan 29, 2023, 6:33 PM IST

लखनऊ में इंडिया-न्यूजीलैंड के T-20 match

लखनऊ:राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में स्थित इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रविवार शाम 7:30 बजे भारत व न्यूजीलैंड के बीच T-20 इंटरनेशनल मैच खेला जाना है. इसको लेकर सभी इंतजाम आज पूरे कर लिए गए हैं. ट्रैफिक डायवर्जन तथा आसपास के रहने वाले लोगों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है. इकाना क्रिकेट स्टेडियम के बाहर आज सुबह से ही बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी पहुंचना शुरु हो गए. ऑनलाइन माध्यम से टिकट बुक कराने वाले लोग सुबह से ही अपना टिकट कंफर्म कराने के लिए कतारों में लगे हुए हैं.

दूर-दूर से मैच देखन आते हुए दर्शक

बड़ी संख्या में पहुंचे क्रिकेट प्रेमियों में आज के मैच को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है. सभी क्रिकेट प्रेमी उत्साहित होकर बीच-बीच में भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं. भारत में क्रिकेट कितना लोकप्रिय है इसका नजारा रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम के बाहर नजर आया. जहां मैच 7:30 बजे शाम को शुरू होना है और सुबह से ही बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी जुटे हुए हैं. ज्यादातर क्रिकेट प्रेमियों ने भारतीय जर्सी की नकल वाली टीशर्ट पहनने के साथ ही चेहरे पर तिरंगा निशान बनाया हुआ है. क्रिकेट देखने के लिए भारत के कोने-कोने से लोग पहुंचे हैं. बिहार, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, पंजाब सहित कई देशों से लोग मैच देखने आ रहे हैं.

लखनऊ का इकाना स्टेडियम

सुरक्षा के कड़े इंतजाम:इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मैच के दौरान कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है. साथ ही साथ इकाना स्टेडियम के आसपास रहने वाले लोगों के लिए भी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है. सुबह से ही कमिश्नरेट पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है.

स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे दर्शक
मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह:T20 इंटरनेशनल मैच के लिए क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह देखते ही बनता है. मैच देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी 1 दिन पहले से ही इकाना स्टेडियम पहुंच गए. सुबह से ही क्रिकेट स्टेडियम के बाहर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. वहीं, कुछ क्रिकेट प्रेमी टिकट ना मिलने के कारण मायूस दिखे.
मैच देखने के लिए उत्साहित दर्शक
सूर्य कुमार व हार्दिक पंड्या का क्रेज:युवा क्रिकेट प्रेमियों में सूर्य कुमार यादव को लेकर 2 से ज्यादा उत्साह देखने को मिला ज्यादातर क्रिकेट प्रेमी सूर्यकुमार यादव के बल्लेबाजी देखने पहुंचे थे. वहीं, कुछ क्रिकेट प्रेमी हार्दिक पंड्या सुमन गिल व स्थान किशन को देखने के लिए भी स्टेडियम पहुंचे. वहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा के न खेलने को लेकर भी कुछ क्रिकेट प्रेमी मायूस दिखे क्रिकेट प्रेमियों ने बताया कि विराट कोहली व रोहित शर्मा के इस मैच में ना खेलने पर उन्हें काफी मायूसी हुई.
स्टेडियम हाउसफुल:इकाना स्टेडियम में लगभग 55000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है. यह सभी टिकट शनिवार को ही पूर्ण हो चुके हैं. बड़ी संख्या में दर्शकों ने ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से टिकट खरीद कर अपने फेवरेट क्रिकेटर को देखने लखनऊ पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details