उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट का खतरा, क्या हैं ओमीक्रोन के लक्षण - ओमीक्रोन ताजा समाचार

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन से पूरी दुनिया एक बार फिर दहशत में है. विशेषज्ञों ने आशंका जतायी है कि कोरोना वायरस का यह वैरिएंट डेल्टा वैरिएंट की तुलना में और भी ज्यादा खतरनाक है.

क्या हैं ओमीक्रोन के लक्षण
क्या हैं ओमीक्रोन के लक्षण

By

Published : Nov 29, 2021, 4:04 PM IST

हैदराबाद: कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वैरिएंट ने पूरी दुनिया को एक बार फिर से दहशत में ला दिया है. विशेषज्ञों के मुताबिक आशंका है कि ओमीक्रोन का यह वैरिएंट डेल्टा वैरिएंट की तुलना में और भी ज्यादा खतरनाक है. अभी इस वैरिएंट के बारे में विशेषज्ञ पता लगाने की कोशिश में जुटे हैं.

ओमीक्रोन वैरिएंट का पता दक्षिण अफ्रीका में सबसे पहले चला. अब दक्षिण अफ्रीका के विशेषज्ञों ने बताया है कि कोरोना संक्रमित कुछ नए मरीजों में इसके यानि ओमीक्रोन वैरिएंट के लक्षण देखे गये हैं.

  • जरूरत से ज्यादा थकान
  • मांसपेशियों में हल्का दर्द
  • गले में खराश या जलन
  • कुछ मामलों में हल्का तेज बुखार

विशेषज्ञों का कहना है कि गंभीर समस्या वाले मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत है. अभी विशेषज्ञ इस वैरिएंट के बारे में और अध्ययन में जुटे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details