लखनऊ: बीकेटी में चिकनपॉक्स की बीमारी फैलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. बीकेटी के गद्दीनपुरवा इलाके में 18 बच्चों को बीमारी ने अपनी चपेट में लिया. वहीं, बीमारी फैलने की सूचना मिलते ही सीएमओ की टीम ने पहुंचकर बच्चों के खून और स्वाब के नमूने जांच के लिए भेजकर बच्चों का प्राथमिक उपचार शुरू किया.
बता दे कि बीकेटी के गद्दीनपुरवा इलाके के ग्रामीणों ने चिकनपॉक्स जैसी बीमारी फैलने की आशंका जाहिर की है. ग्रामीणों का कहना है कि बीमारी एक-दूसरे में बहुत तेजी से फैल रही है.अब तक 18 बच्चे बीमारी की जद में आ चुके हैं. बीमारी फैलने के बाद ग्रामीणों ने बीकेटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों से बीमारी फैलने की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलते ही ब्लॉक रिस्पॉन्स टीम हरकत में आई. इसके बाद डॉ जेपी सिंह, डॉ निर्वाण कुमार, डॉ शब्बन अली, फार्मिसिस्ट मंजूषा पांडे, जिला यूनिसेफ से सुजीत सिंह, डब्लूएचओ से नृपेंद्र कुमार, एएनएम आशा आदि कई लोग बीमारी प्रभावित गांव में मौके पर पहुंच गए.