उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार ने इस मुस्लिम चेहरे को बनाया सुन्नी वक्फ बोर्ड का CEO

यूपी के सुन्नी वक्फ बोर्ड में तकरीबन 8 महीने से खाली सीईओ की कुर्सी आखिरकार भर गई है. सरकार ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती उर्दू यूनिवर्सिटी के विभागाध्यक्ष सैयद शफीक अहमद अशरफी को सीईओ बनाया है.

सुन्नी वक्फ बोर्ड
सुन्नी वक्फ बोर्ड

By

Published : Jan 5, 2022, 10:28 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 1:27 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड में नए सीईओ की नियुक्ति हो गई है. तकरीबन 8 महीने से सुन्नी वक्फ बोर्ड में सीईओ का पद खाली चल रहा था, जिसपर अब सरकार ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती उर्दू यूनिवर्सिटी के विभागाध्यक्ष सैयद शफीक अहमद अशरफी को सीईओ बनाया है. इससे पहले सैयद मोहम्मद शोएब सुन्नी वक्फ बोर्ड के सीईओ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-वसीम रिजवी का आरोप, व्हाट्सअप पर मिल रही पाकिस्तान से हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीरें

उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व सीईओ सय्यद मोहम्मद शोएब का कार्यकाल बीते 22 मई 2021 को खत्म हुआ था, जिसके बाद से वक्फ बोर्ड की यह महत्वपूर्ण कुर्सी खाली चल रही थी. सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जुफर अहमद फारूकी ने नए सीईओ के तौर पर शासन को दो नाम भेजे थे. इस रेस में सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो के मुख्य लेखाधिकारी जावेद असलम और ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर शफीक अशरफी का नाम चल रहा था. सरकार ने लंबे मंथन और हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद बुधवार को नए सीईओ की घोषणा कर दी है. प्रोफेसर सैय्यद शफीक अहमद अशरफी को योगी सरकार ने वक्फ बोर्ड के नए सीईओ के तौर पर तैनाती दी है. सीईओ की तैनाती के बाद माना जा रहा है कि सुन्नी वक्फ बोर्ड के काम काज में तेजी आएगी और लंबे समय से लंबित पड़े मामलों का निपटारा होगा.

Last Updated : Jan 6, 2022, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details