उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सैय्यद मुश्ताक अली टी-20: 15 सदस्यीय UP टीम की घोषणा - लखनऊ समाचार

सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट के लिए यूपी टीम की घोषणा शुक्रवार को कर दी गई. टीम में अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना के साथ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को मौका दिया गया है.

lucknow news
प्रियम गर्ग सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 में होंगे कप्तान.

By

Published : Jan 2, 2021, 5:21 AM IST

लखनऊ: दस जनवरी से शुरू हो रही सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट के लिए यूपी टीम की घोषणा शुक्रवार को कर दी गई. टीम में अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना के साथ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को मौका दिया गया है. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक शर्मा ने शुक्रवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की.

प्रियम गर्ग होंगे कप्तान
कोरोना संक्रमण के हालत को देखते हुए सात खिलाड़ियों को रिजर्व भी रखा गया है और दो विकेटकीपर भी टीम में शामिल किए गए हैं. इस बार टीम की कमान प्रियम गर्ग के हाथों में होगी. यूपी टीम में इस बार कई बदलाव हुए हैं. इसके तहत कोच के रूप ज्ञानेंद्र पांडेय को एक बार फिर जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, भुवी आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे जो सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट से फिर मैदान पर उतरेंगे. उत्तर प्रदेश ग्रुप-ए में जम्मू एवं कश्मीर, कर्नाटक, पंजाब, रेलवे और त्रिपुरा के साथ है.

यूपीसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक शर्मा ने कहा कि हाल में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा करने वाले सुरेश रैना भी यूपी का प्रतिनिधित्व करेंगे, जबकि करन शर्मा उपकप्तान होंगे. मुश्ताक अली ट्रॉफी में यूपी अपने अभियान की शुरुआत 10 जनवरी को बेंगलुरू में पंजाब के खिलाफ करेगी.

ये है यूपी की टीम
यूपी टीम: प्रियम गर्ग (कप्तान), करन शर्मा (उपकप्तान), सुरेश रैना, भुवनेश्वर कुमार, रिंकू सिंह, माधव कौशिक, समर्थ सिंह, शुभम चौबे, ध्रुव चंद जुरेल (विकेट कीपर), आर्यन जुयाल (विकेट कीपर), अंकित राजपूत, मोहसिन खान, शिवम मावी, शिवा सिंह और शानू सैनी. वहीं रिजर्व के तौर पर आकिब खान, समीर चौधरी, मोहित जंगरा, हरदीप सिंह, अभिषेक गोस्वामी, नलिन मिश्रा और पूर्णांक त्यागी शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details