सैयद मुश्ताक अली T-20 चैंपियनशिप: यूपी टीम के कप्तान बने प्रियम गर्ग
कोरोना काल में बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट को दोबारा शुरू करने की कवायद शुरू कर दी है. इसको देखते हुए राज्य संघों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
लखनऊ: कोरोना काल में बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट को दोबारा शुरू करने की कवायद शुरू कर दी है. इसको देखते हुए राज्य संघों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में यूपी क्रिकेट एसोसिएशन ने भी एक कदम आगे बढ़ाते हुए आगामी सैयद मुश्ताक अली टी-20 चैंपियनशिप 2020-21 के लिए टीम का कप्तान और उपकप्तान घोषित कर दिया है.
यूपीसीए के सीओओ दीपक शर्मा के अनुसार सीनियर चयन समिति ने मेरठ के प्रियम गर्ग को कप्तान बनाया है. इसी के साथ इसी शहर के करण शर्मा उप कप्तान बनाए गए हैं. अभी यूपी टीम के ट्रायल मैच कमला क्लब मैदान में आयोजित किए गए हैं. पूरी यूपी टीम की घोषणा कुछ दिनों में की जाएगी.
इस आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे प्रियम गर्ग ने यूपी के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में 19 सितंबर 2018 को विजय हजारे ट्रॉफी में और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1 नवंबर 2018 में त्रिपुरा के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दोबारा शतक लगाया था. वे अगस्त 2019 में दलीप ट्रॉफी में इंडिया ग्रीन टीम में शामिल थे. उसके बाद अक्टूबर 2019 में देवधर ट्रॉफी में इंडिया सी टीम में शामिल किए गए थे. इसके बाद प्रियम गर्ग अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 में भारतीय टीम के कप्तान बनाए गए थे.