उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशु राजावत ने सिंगल्स में कायम रखा भारत का दबदबा, जीत के साथ अंतिम आठ में पहुंचे - International Badminton Championship

बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशु राजावत ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टुअर सुपर 300 में सिंगल्स में भारतीय चुनौती कायम रखते हुए पुरुष एकल के अंतिम आठ में जगह बना ली.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 1, 2023, 8:14 AM IST

लखनऊ: भारत की उभरती हुई बैडमिंटन सनसनी प्रियांशु राजावत ( Badminton player Priyanshu Rajawat) ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैपियनशिप (Syed Modi India International Badminton Championship) एचएसबीसी वर्ल्ड टुअर सुपर 300 में सिंगल्स में भारतीय चुनौती कायम रखते हुए पुरुष एकल के अंतिम आठ में जगह बना ली. बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) की ओर से उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित 2,10,000 अमेरिकी डालर की इनामी राशि वाली इस चैंपियनशिप में आज प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए.

इसमें महिला डबल्स में गायत्री गोपीचंद व त्रिशा जॉली और अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रेस्टो की भारतीय जोड़ी ने भी क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया. दूसरी ओर महिला सिंगल्स में उन्नति हुड्डा, पुरुष सिंगल्स में किरन जार्ज, महिला सिंगल्स में राष्ट्रीय चैंपियन अनुपमा उपाध्याय, अस्मिता चालिहा, जनानी अनंथ कुमार, रूत्विका शिवानी गुड‌्डे, मिक्स डबल्स में नितिन कुमार व नवधा मंगलम, बी.सुमित रेड्डी व एन.सिकी रेड्डी, पुरुष डबल्स में ध्रुव रावत व चिराग सेन, आयुष मखीजा व वेंकट गौरव प्रसाद का अभियान हार के साथ समाप्त हो गया.

महिला डबल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में भारत की त्रिशा जाली व गायत्री गोपीचंद ने हमवतन धनन्या नंदकुमार व ऋद्धि कौर तूर के खिलाफ 21-9, 21-5 की जीत के साथ अंतिम आठ में जगह बनाई. धनन्या व ऋद्धि ने काफी कोशिश की लेकिन गायत्री व त्रिशा ने कोर्ट पर शाानदार जुगलबंदी दिखाई और शानदार प्रदर्शन से जीत अपने नाम कर ली। गायत्री व त्रिशा सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट – 2022 की उपविजेता रही है.

महिला डबल्स के एक अन्य प्री क्वार्टर फाइनल में भारत की अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रेस्टो ने भारत की रुतुपर्णा पांडा व स्वेतपर्णा पांडा को तीन गेम तक चले रोमांचक मुकाबले में 22-20, 17-21, 21-16 से हराया. दूसरी ओर मिक्स डबल्स में रोहन कपूर के साथ जोड़ी बनाकर उतरी अश्विनी पोनप्पा को हार मिली. भारतीय जोड़ी को पांचवीं वरीय जापान के यूकी कनेको व मिसाकी मत्सुतोमो ने 21-14, 21-14 मात दे दी.


पुरुष सिंगल्स में भारत के प्रियांशु राजावत ने भी 21-18, 11-6 की जीत से अंतिम आठ में जगह बना ली. ओरलियांस मास्टर्स-2023 के विजेता प्रियांशु ने पहले गेम में 21-18 से जीत दर्ज की. दूसरे गेम में प्रियांशु 11-6 से आगे थे लेकिन सतीश को हाथ में चोट लगने के चलते मैच छोड़ना पड़ा.
महिला सिंगल्स में जापान की नोजोमी आकोहुरा ने भारत की युवा स्टार 16 साल की उन्नति हुड्डा को 21-9, 21-13 से मात दी. पहले गेम में पूर्व विश्व नंबर वन ने आसानी से 21-9 से जीत दर्ज की. दूसरे गेम में अबूधाबी मास्टर्स-2023 की विजेता उन्नति ने कुछ चुनौती पेश की लेकिन उनके पास नोजोमी के उम्दा शॉट का कोई जवाब नहीं था.

पुरुष सिंगल्स में चीनी ताइपे के चिया हाओ ली ने तीन गेम तक चले रोमांचक मुकाबले में भारत के किरन जार्ज को 21-16, 18-21, 22-20 से हराया. पूर्व विश्व नंबर वन चिया हाओ को भारतीय खिलाड़ी ने कड़ी चुनौती दी हालांकि अपनी तेज सर्विस के सहारे चिया ने पहला गेम 21-16 से अपने नाम कर लिया. दूसरा गेम में किरण जार्ज ने गेम 21-18 से जीत लिया. तीसरे गेम किरण ने 20-19 स्कोर करते हुए गेम प्वाइंट बनाया लेकिन अगली ही सर्विस पर चिया ने न सिर्फ गेम प्वाइंट बचाया बल्कि 22-20 से यह गेम अपने नाम करते हुए मैच भी जीत लिया. चिया ने इससे पहले भारतीय दिग्गज के. श्रीकांत को मात दी थी.

महिला डबल्स में जापान की अकारी साटो और हिना ओसावा ने भारत की अश्विनी भट्ट व शिखा गौतम को 21-11, 21-18 से हराया. महिला सिंगल्स में राष्ट्रीय चैंपियन अनुपमा उपाध्याय को चीनी ताइपे की सुंग शू यून ने 21-16, 21-17 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई. पहले गेम में भारतीय खिलाड़ी ने शुरुआती बढ़त बनाई लेकिन सुंग ने उम्दा स्मैश व ड्राप शॉट का सहारा लेते हुए 21-16 से जीत हासिल की. दूसरा गेम में वर्ल्ड रैंकिंग में 31वें नंबर की खिलाड़ी सुंग शू यून ने अपने अनुभव और उम्दा तकनीक के सहारे अपने नाम कर लिया.

प्री क्वार्टर फाइनल में महिला सिंगल्स में जापान की तीसरी वरीय अया ओहोरी ने भारत की अस्मिता चालिहा को 21-7, 21-13 से, मलेशिया की वांग लिंग चिंग ने भारत की जनानी अनंथ कुमार को 21-15, 21-12 से और थाईलैंड की ललिनरात चाइवान ने भारत की रूत्विका शिवानी गुड‌्डे को 21-8, 21-12 से हराया.
मिक्स डबल्स में मलेशिया के हू पांग रॉन व चेंग सू यिन ने भारत के नितिन कुमार व नवधा मंगलम को 21-13, 21-13 से और तीसरी वरीय कोयोहेई यामाशिता व नारू शिनोया की जापानी जोड़ी ने भारत के बी.सुमित रेड्डी व एन.सिकी रेड्डी को 21-9, 21-17 से हराया.

पुरुष डबल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क के तीसरी वरीय रासमुस केजर व फ्रेडिक ने ध्रुव रावत व चिराग सेन की भारतीय क्वालीफायर जोड़ी को 21-18, 21-15 से और शीर्ष वरीय जापान के अकीरा कोगा व ताइची साइटो ने क्वालीफायर से मुख्य ड्रा में पहुंचे आयुष मखीजा व वेंकट गौरव प्रसाद को 21-9, 21-8 से हराया. महिला डबल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की आठवीं वरीय लिंडा व इसाबेल ने भारत की सिमरन सिंघी व रितिका ठोकर को 21-13, 21-11 से हराया.

इसके अलावा महिला सिंगल्स में ही चीनी ताइपे की छठीं वरीय वेन ची सूई ने जापान की टोमोका मियाजाकी को 21-9, 21-14 से, पुरुष डबल्स में चीनी ताइपे के चियांग चीन वेई व वू ह्यून वी ने पांचवीं वरीय फ्रांस के लुकास कार्वी व रोनान को 21-14, 21-18 से हराकर अंतिम आठ में स्थान सुरक्षित किया. पुरुष सिंगल्स में टूर्नामेंट के दो बार के पूर्व विजेता भारत के समीर वर्मा को मात देने वाले चीनी ताइपे के वांग जू वेई को मलेशिया के सांग जू वेन ने 21-19, 21-13 से हराया. इसके अलावा बी.साई प्रणीत की चुनौती को थामने वाले जापान के दूसरी वरीय केंटा निशिमोटो ने क्वालीफायर कुओ क्वान लिन को 21-19, 21-10 से मात दी.

ये भी पढ़ें- नामिश की मौत के बाद भी नहीं सुधर रहे बच्चे, फिर छात्र ने सड़क पर की स्केटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details