उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सैय्यद को अमेरिका के टॉप पांच यूनिवर्सिटीज से मिली स्कॉलरशिप, कहा- वहां एडमिशन मिलना था सपना - सीएमएस

सीएमएस से पास आउट सैय्यद अली को अमेरिका की टॉप पांच यूनिवर्सिटीज से स्कॉलरशिप मिली है. इन्हें इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स अवार्ड भी मिल चुका है. सैय्यद ने कहा कि टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाना उनका सपना था.

ईटीवी भारत संवाददाता ने सैय्यद अली से की बातचीत.

By

Published : Jul 28, 2019, 1:20 PM IST

लखनऊ: कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों! इस कहावत को सिटी मांटेसरी स्कूल, कानपुर रोड से पास आउट मेधावी छात्र सैय्यद अली ने सही साबित कर दी है. सैय्यद को अमेरिका की टॉप पांच यूनिवर्सिटीज से स्कॉलरशिप मिली है. सैय्यद के पिता अमेरिका की एक कंपनी में बिजनेस मैनेजर और माता सीएमएस में टीचर हैं. सैय्यद को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स अवार्ड भी मिल चुका है. सैय्यद कानपुर रोड स्थित मकान में रहते हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता ने सैय्यद अली से की बातचीत.
ईटीवी भारत ने सैय्यद अली से की बातचीत:उन्होंने बताया कि सीएमएस स्कूल में अलग से क्लासेस चलती हैं. कुछ ऐसी यूनिवर्सिटीज होती हैं, जो काबिल लोगों को ढूंढती हैं. मेरी ड्रीम थी कि मुझे टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिले. मुझे जो टॉप यूनिवर्सिटी से एडमिशन का ऑफर मिला है उसमें से एक है हार्वर्ड.


इन यूनिवर्सिटीज से मिली स्कॉलरशिप-

  • इलिनॉइस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- 110,000 डॉलर
  • सेटन हॉल यूनिवर्सिटी- 90,500 डॉलर
  • रोचेस्टर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- 60,000 डॉलर
  • यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी- 40,000 डॉलर

ABOUT THE AUTHOR

...view details