लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पिछले दिनों स्वाइन फ्लू के लगभग 10 मामले सामने आ चुके हैं. इसके बाद राजधानी के सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है. स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए अस्पतालों ने व्यवस्था कर ली है, जिससे स्वाइन फ्लू को समय रहते जड़ से खत्म किया जा सके.
लखनऊ में स्वाइन फ्लू ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है. इसके बाद से राजधानी के सभी चिकित्सालय सतर्क हो गए हैं और प्राथमिक स्तर पर सभी व्यवस्था भी कर ली गई है. स्वाइन फ्लू को जड़ से खत्म किया जा सके, इसी कड़ी में मरीजों को इलाज देने के लिए सीएमओ ने सभी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दे दिए हैं. इसके अंतर्गत अस्पतालों में 10 वार्ड बनाए जाएंगे.