लखनऊः राजधानी में स्वाइन फ्लू के मिले मरीजों को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट पर है. जिला अस्पतालों में इस तरह के मरीजों के लिए अलग से वार्ड भी बनाए गए हैं. यहां पर यदि कोई मरीज आता है, तो सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, ताकि समय रहते इलाज किया जा सके.
हालांकि यह सभी तमाम तैयारियां जमीन पर उतरती नहीं दिख रही हैं, क्योंकि राजधानी लखनऊ में अब तक स्वाइन फ्लू से 42 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इस आंकड़े में लगभग हर रोज 1 से 2 मरीजों की बढ़ोतरी हो रही है. इन बढ़े हुए आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा दी हैं.