लखनऊ: नगर निगम सफाईकर्मी संघ ने लंबित मांगें पूरा न होने से लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय में सांकेतिक धरना दिया. इस दौरान सफाई कर्मचारियों की मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है.
लखनऊ: सफाई कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी, 15 दिनों में मांगें पूरी करे सरकार - नगर निगम सफाईकर्मी संघ का प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए नगर निगम मुख्यालय में सांकेतिक धरना प्रदर्शन दिया.
ज्ञापन सौंपते कर्मचारी संघ के लोग
नगर निगम कर्मचारी संघ ने दिया धरना-
- नगर निगम सफाई कर्मचारी मांगों को लेकर पिछले काफी लंबे समय से धरना प्रदर्शन करते चले आ रहे हैं.
- मांगों पर कार्रवाई न होने से नाराज नगर निगम कर्मचारी संघ ने सांकेतिक धरने का आयोजन किया.
- नगर निगम कर्मचारी लालबाग मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन के दौरान अपनी मांगें पूरी ना होने से नाराज थे.
मांगों को लेकर नगर निगम को अवगत कराया जा रहा है.अभी हाल में ही जनवरी माह में मांगों से संबंधित पत्र दिया गया था. महीनों गुजर जाने के बाद भी कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई. जिसके विरोध में आज साल के भीतर जाते कर सरकार और प्रशासन को चेतावनी दी गई है.
-आनंद वर्मा,अध्यक्ष नगर निगम सफाई कर्मचारी संघ