ललितपुर: जिला बेसिक शिक्षा विभाग ने एक बार फिर शासन के अदेशों को दर किनार कर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में लापरवाही की है. जिले के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत 1,74,197 बच्चों को मुख्य सचिव के निर्देश के अनुसार नवंबर के माह में स्वेटर वितरित किया जाना था, लेकिन नवंबर माह में मात्र 3 दिन शेष बचे होने के वावजूद भी अब तक विद्यालयों में बच्चों को स्वेटर वितरित नहीं हुए.
स्वेटर वितरण को लेकर ये बोले बीएसए
सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि 30 नवंबर तक प्रत्येक दशा में बच्चों को स्वेटर उपलब्ध करा दिए जाएं. इसके प्रति हम लोग कृतिसंकल्प हैं और हमारा वर्क ऑर्डर जारी हो चुका है. सम्बंधित फर्म द्वारा इस आशय का एक शपथ पत्र भी दिया गया है कि वो प्रत्येक दशा में 29 तारीख तक पूरी सप्लाई उपलब्ध करा देंगे. इसके साथ ही अगर सप्लाई नहीं होती है तो संबंधित फर्म के ऊपर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-हमीरपुर: शिक्षा विभाग नहीं बांट पाया स्वेटर, ठिठुरकर पढ़ने को मजबूर हैं बच्चे