उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: शिक्षा विभाग की उदासीनता, स्कूली बच्चों को नहीं मिले स्वेटर - शिक्षा विभाग की उदासीनता

यूपी के ललितपुर में बेसिक शिक्षा विभाग ने एक बार फिर शासन के अदेशों को दर किनार किया है. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में लापरवाही की है. ठंड ने दस्तक दे दी है, लेकिन अब तक विद्यालयों में बच्चों को स्वेटर वितरित नहीं हुए हैं.

etv bharat
स्कूली बच्चों को नहीं मिले सही समय में स्वेटर

By

Published : Nov 27, 2019, 6:51 PM IST

ललितपुर: जिला बेसिक शिक्षा विभाग ने एक बार फिर शासन के अदेशों को दर किनार कर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में लापरवाही की है. जिले के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत 1,74,197 बच्चों को मुख्य सचिव के निर्देश के अनुसार नवंबर के माह में स्वेटर वितरित किया जाना था, लेकिन नवंबर माह में मात्र 3 दिन शेष बचे होने के वावजूद भी अब तक विद्यालयों में बच्चों को स्वेटर वितरित नहीं हुए.

स्कूली बच्चों को नहीं मिले स्वेटर.
परिषदीय विद्यालय में तैनात शिक्षिका बोली
स्वेटर के संबंध में अभी कोई निर्देश नहीं आया है. इस बार सुना था कि शासन की तरफ से ही स्वेटर आ रहे हैं जो वितरित किए जाएंगे. सर्दी भी शुरू होने वाली है, लेकिन अब तक विद्यालयों में स्वेटर नहीं आए हैं.

स्वेटर वितरण को लेकर ये बोले बीएसए
सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि 30 नवंबर तक प्रत्येक दशा में बच्चों को स्वेटर उपलब्ध करा दिए जाएं. इसके प्रति हम लोग कृतिसंकल्प हैं और हमारा वर्क ऑर्डर जारी हो चुका है. सम्बंधित फर्म द्वारा इस आशय का एक शपथ पत्र भी दिया गया है कि वो प्रत्येक दशा में 29 तारीख तक पूरी सप्लाई उपलब्ध करा देंगे. इसके साथ ही अगर सप्लाई नहीं होती है तो संबंधित फर्म के ऊपर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-हमीरपुर: शिक्षा विभाग नहीं बांट पाया स्वेटर, ठिठुरकर पढ़ने को मजबूर हैं बच्चे

ABOUT THE AUTHOR

...view details