उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वयं सहायता समूह के हुनर को पहचान देगा सिंपली देसी ब्रांड, 17 दिसंबर को लखनऊ में विशाल प्रदर्शनी का आयोजन - लखनऊ लेटेस्ट न्यूज

17 दिसंबर को लखनऊ में स्वयंसेवी संस्था सहकार भारती की तरफ से तीन दिवसीय अधिवेशन की तैयारी है. इस दौरान एक बड़ी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसमें सिंपली देसी ब्रांड का टैग पाने वाले 300 स्वयं सहायता समूहों के इस्टॉल लगाए जाएंगे. कार्यक्रम में भारत सरकार के बड़े-बड़े नेता व मंत्री भी शामिल होंगे.

स्वयंसेवी संस्था सहकार भारती की तरफ से तीन दिवसीय अधिवेशन की तैयारी
स्वयंसेवी संस्था सहकार भारती की तरफ से तीन दिवसीय अधिवेशन की तैयारी

By

Published : Dec 16, 2021, 9:51 PM IST

लखनऊ : स्वयं सहायता समूह का हुनर अब राष्ट्रीय मंच पर देखने को मिलेगा. इसके लिए उन्हें सिंपली देसी ब्रांड का टैग भी मिल गया है. इसके चलते स्वयं सहायता समूहों का हुनर व कारीगरी 17 दिसंबर को लखनऊ में देखने को मिलेगा.

बता दें कि राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में स्वयंसेवी संस्था सहकार भारती की तरफ से तीन दिवसीय अधिवेशन की तैयारी है. इस दौरान एक बड़ी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसमें 300 स्वयं सहायता समूहों के इस्टॉल लगाए जाएंगे. इस प्रदर्शनी में देश के वो सभी स्वयं सहायता समूह शामिल होंगे जिनको इस ब्रांड का टैग मिला है.

बता दें कि स्वयं सहायता समूह के उत्पादों को सहकारिता के क्षेत्र में काम कर रही एकमात्र स्वयंसेवी संस्था सहकार भारती ने ब्रांड बना दिया है. इनका उत्पाद तो उनके ही नाम से बिकेगा लेकिन ब्रांड का नाम सिंपली देसी होगा. साथ ही इस ब्रांड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने की तैयारी है. इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक कोऑपरेटिव सोसाइटी का गठन किया गया है.

इससे पहले 17 दिसंबर को राजकीय पॉलिटेक्निक के मैदान में भारती की तरफ से तीन दिवसीय अधिवेशन होगा. इसमें भारत सरकार के बड़े-बड़े नेता व मंत्री भी शामिल होंगे. इस दौरान एक विशाल प्रदर्शनी का आयोजन होगा. इसमें सिंपली देसी नाम के ब्रांड के साथ स्वयं सहायता समूह के उत्पाद लगाए जाएंगे. इसमें करीब 300 स्वयं सहायता समूहों के इस्टॉल होंगे.

यह भी पढ़ें- 17 दिसंबर को वाराणसी में होगा महापौर परिषद सम्मेलन, पीएम मोदी वर्चुअली करेंगे उद्घाटन

सहकार भारती के राष्ट्रीय महासचिव उदय जोशी बताते हैं कि स्वयं सहायता समूह का कार्य सहकारिता आंदोलन जैसा ही है. इन्हें बाजार मिल सके, इसके लिए सशक्त ग्रामीण सहकारी साख वितरण प्रणाली विकसित की गई है. इस कार्यक्रम के गवाह देश के सहकारिता मंत्री अमित शाह व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं होंगे. बताया कि भारत में पहली बार सहकारिता से महिला सशक्तिकरण को रेखांकित करने का प्रयास हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details