उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संपूर्ण समाधान दिवस: सरोजनी नगर पहुंचीं स्वाति सिंह, नायब तहसीलदार को लगाई फटकार - संपूर्ण समाधान दिवस

मंगलवार को राज्य मंत्री स्वाति सिंह संपूर्ण समाधान दिवस पर राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील पर पहुंची. इस दौरान देर से आने पर उन्होंने नायब तहसीलदार को जमकर फटकार लगाई.

कार्यक्रम में पहुंची राज्य मंत्री स्वाति सिंह.
कार्यक्रम में पहुंची राज्य मंत्री स्वाति सिंह.

By

Published : Oct 8, 2020, 2:56 AM IST

लखनऊ: राजधानी के सरोजनी नगर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के तहत पहुंची राज्य मंत्री स्वाति सिंह नायब तहसीलदार पर भड़क गईं. उन्होंने मौके पर ही नायब तहसीलदार मनीष त्रिपाठी को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी तहसील में ऐसे अफसर नहीं चाहिए, जो लेट-लतीफ हों.

कार्यक्रम में पहुंची राज्य मंत्री स्वाति सिंह.

राजधानी स्थित सरोजनी नगर तहसील में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का कार्यक्रम रखा गया. कार्यक्रम में राज्य मंत्री स्वाति सिंह भी पहुंचीं. नायब तहसीलदार मनीष त्रिपाठी काफी देर से कार्यक्रम में पहुंचे और लाइसेंसी पिस्टल कमर में लगाए हुए थे. मंत्री ने तहसीलदार के बाहर टहलने पर आपत्ति जताते हुए जमकर फटकार लगाई. साथ ही लाइसेंसी पिस्टल देखकर वे भड़क गईं और कहा कि यहां गुंडागर्दी करने के लिए नहीं, काम करने के लिए आते हैं.

मंत्री ने एसडीएम सरोजनी नगर प्रफुल्ल त्रिपाठी से तत्काल कार्रवाई करने के लिए भी कहा. मंत्री ने नायब तहसीलदार को सुधरने की हिदायत देते हुए कहा कि अगर वह नहीं सुधरे तो जल्द ही सीएम से बात करके उनकी लाइसेंसी पिस्टल का लाइसेंस निरस्त करा दिया जाएगा. इस संबंध में नायब तहसीलदार मनीष त्रिपाठी का कहना है कि मंत्री जी किसी बात को लेकर पूर्व में नाराज हैं, जिसकी वजह से उन्होंने आज अपनी भड़ास निकाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details