लखनऊ: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की चपेट में सारा विश्व आ गया है. इससे बचने का रास्ता सिर्फ दूरी बनाना ही है. इसके तहत भारत सरकार और प्रदेश सरकार लगातार लोगों को सजग कर रही है. साथ ही गली-मोहल्ले को साफ सुथरा रखने और सैनिटाइज करवाने के लिए जागरूक कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार को सरोजनी नगर विधानसभा के विधायक और राज्य मत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह ने अपनी निधि से तीन टैंकर अपनी विधानसभा को सैनिटाइज करने के लिए प्रदान किया.
स्वाति सिंह ने अपने विधानमंडल क्षेत्र के विकास निधि योजना से कोविड-19 से बचाव के लिए 3 ट्रैक्टर, वाटर टैंक, स्प्रिंक्लर नगर निगम लखनऊ को दिया. इस अवसर पर स्वाति सिंह ने क्षेत्र के सभी निवासियों से लॉकडाउन का पालन करने का अनुरोध किया. साथ ही उन्होंने इस बात से भी आश्वस्त किया कि क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी सरकार आपके साथ है.