उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वाति सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के सैनिटाइजेशन के लिए दिए तीन टैंकर - लॉकडाउन

राज्य मंत्री स्वाति सिंह ने अपनी विधानसभा के सैनिटाइजेशन के लिए नगर निगम को टैंकर सुपुर्द किया है. उन्होंने तीन ट्रैक्टर के साथ तीन टैंकर और स्प्रिंक्लर नगर निगम को दिए हैं. इससे पूरी विधानसभा का सैनिटाइजेशन किया जा सकेगा.

विधानसभा सैनिटाइज करने के लिए दिया तीन टैंकर
विधानसभा सैनिटाइज करने के लिए दिया तीन टैंकर

By

Published : Apr 23, 2020, 6:10 AM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की चपेट में सारा विश्व आ गया है. इससे बचने का रास्ता सिर्फ दूरी बनाना ही है. इसके तहत भारत सरकार और प्रदेश सरकार लगातार लोगों को सजग कर रही है. साथ ही गली-मोहल्ले को साफ सुथरा रखने और सैनिटाइज करवाने के लिए जागरूक कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार को सरोजनी नगर विधानसभा के विधायक और राज्य मत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह ने अपनी निधि से तीन टैंकर अपनी विधानसभा को सैनिटाइज करने के लिए प्रदान किया.

स्वाति सिंह ने अपने विधानमंडल क्षेत्र के विकास निधि योजना से कोविड-19 से बचाव के लिए 3 ट्रैक्टर, वाटर टैंक, स्प्रिंक्लर नगर निगम लखनऊ को दिया. इस अवसर पर स्वाति सिंह ने क्षेत्र के सभी निवासियों से लॉकडाउन का पालन करने का अनुरोध किया. साथ ही उन्होंने इस बात से भी आश्वस्त किया कि क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी सरकार आपके साथ है.

स्वाति सिंह अपने क्षेत्र सरोजिनी नगर में लॉकडाउन के समय से ही सक्रिय हैं और नगर निगम तथा तहसील के माध्यम से अपने क्षेत्र के गरीब और भूखे लोगों की लगातार मदद कर रही हैं. उन्होंने देखा कि सैनिटाइजेशन में उपकरण की कमी आ रही है. इसको देखते हुए उन्होंने अपने क्षेत्र के लिए तीन टैंकर और ट्रैक्टर की व्यवस्था कराई है. इससे क्षेत्र को सुचारू रूप से सैनिटाइज किया जा सकेगा. स्वाति सिंह ने तीनों टैंकरों और ट्रैक्टरों को नगर निगम के सुपुर्द कर दिया है, जिससे सरोजनी नगर क्षेत्र के सभी वार्डों को सैनिटाइज कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1449, अब तक 21 की मौत

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details