हैदराबादः लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट से बीजेपी ने मौजूदा विधायक स्वाति सिंह का टिकट काटकर ED के पूर्व डायरेक्टर राजेश्वर सिंह को उम्मीदवार बनाया है. उनके टिकट कटने की वजह पति दयाशंकर की भी दावेदारी बताई जा रही है. हालांकि स्वाति सिंह ने इन विवादों को दरकिनार करने के लिए खुद को बीजेपी का समर्पित कार्यकर्ता बताते हुए संतोष जताया है. अगर उनके राजनीतिक करियर पर निगाह डालेंगे तो पाएंगे कि कैसे खुद की सशक्त छवि की बदौलत वह रसोई से निकलकर मंत्री की कुर्सी तक पहुंचीं.
स्वाति सिंह एक ठाकुर परिवार से हैं. उनकी पढ़ाई लिखाई लखनऊ में हुई है. उन्होंने 2001 में इलाहाबाद की एमएनएनआईटी से एमएमएस किया था और उसके बाद उन्होंने 2007 में लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलएम किया. वह तब चर्चा में आईं थी जब उनके पति दयाशंकर सिंह को भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष पद से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया गया था.
दरअसल, दयाशंकर सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर एक विवादित टिप्पणी कर दी थी. इससे आक्रोशित बसपाइयों ने दयाशंकर सिंह की पत्नी और बेटी को लेकर विवादित बयान दिया था. इसी के बाद स्वाति सिंह सुर्खियों में आ गईं थीं. उन्होंने खुलेआम मायावती को चुनौती दे डाली थी. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी और कहा था कि मायावती यूपी में किसी भी सामान्य सीट से चुनाव लड़ें, वो खुद उनके खिलाफ चुनाव लड़ेंगी. बीजेपी को उनकी यह फायर ब्रांड छवि बेहद ही पसंद आई. 2016 में स्वाति सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. बीजेपी ने स्वाति सिंह के फायरब्रांड इमेज को देखते हुए उन्हें सीधे प्रदेश महिला मोर्चा का अध्यक्ष बना दिया. विधानसभा चुनावों के दौरान बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची में भी उन्हें शामिल कर लिया था.
स्वाति सिंह को बीजेपी ने नई पीढ़ी के फायर ब्रांड महिला नेता के रूप में आगे बढ़ाना शुरू कर दिया. इसके बाद उन्हें 2017 के चुनाव में लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से उम्मीदवार बनाया गया. इस सीट पर पर बीजेपी बीते 30 सालों से जीत के लिए तरस रही थी. स्वाति सिंह ने यह सीट जीतकर बीजेपी के खाते में ला दी. इसका ईनाम बीजेपी ने उन्हें मंत्री बनाकर दिया. साथ ही उपाध्यक्ष पद से उनके पति का निलंबन भी वापस ले लिया गया.
विवाद में भी नाम सामने आया
एक बियर बार के उद्घाटन को लेकर उन पर सवाल उठे. इसके बाद बड़े मंगल के अवसर पर भंडारे के दौरान प्रसाद में 100-100 रुपए बांटने को लेकर स्वाति सिंह विवादों में घिरी रहीं.
ये भी पढ़ेंः टिकट कटने के बाद बोलीं स्वाति सिंह, भाजपा में हूं और भाजपा में ही रहूंगी