लखनऊ: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल लखनऊ राजभवन में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल से मुलाकात करेंगी. स्वाति करीब 11:30 बजे राज्यपाल से मिलकर इस पूरी घटना की जानकारी देंगी, वहीं पीड़िता की मदद और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भी चर्चा करेंगी.
उन्नाव रेप कांड: स्वाति मालिवाल यूपी की राज्यपाल से करेंगी मुलाकात - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बुधवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल उत्तर प्रदेश के राज्यपाल से मिलेंगी. इस मुलाकात में स्वाति उन्नाव रेप पीड़िता की मदद और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई पर चर्चा करेंगी.
स्वाति मालिवाल (फाइल फोटो)
बीते दिनों रायबरेली में सड़क दुर्घटना हुई थी, जिसमें पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी. इसके बाद वकील की भी ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई. वहीं पीड़िताजिंदगी और मौत से लड़ रही है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने उन्नाव रेप पीड़िता से मुलाकात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. अब वह राज्यपाल से मिलकर इस पूरे घटनाक्रम की चर्चा और मदद की मांग करेंगी.
Last Updated : Jul 31, 2019, 12:21 PM IST