लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कांग्रेस पार्टी के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर जोरदार हमला किया है. पीएम के मन की बात कार्यक्रम के बाद स्वतंत्रदेव सिंह से गायों की स्थिति और कांग्रेस के गाय बचाओ, किसान बचाओ यात्रा पर सवाल किया गया. इस पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने का काम करती है, सोनिया गांधी झूठ बोलती हैं.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह. 70 साल तक देश को लूटा
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जिन्होंने 70 साल तक देश को लूटा है वह समाज को क्या दिशा देंगे. एक खानदान जो राज करता आ रहा है. खानदान में ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता था. कांग्रेस इतनी बड़ी पार्टी है लेकिन उसके नेता क्या करते हैं, क्या बोलते हैं, क्या नहीं बोलते हैं ये पता ही नहीं. जब भी सत्ता में आते हैं देश को लूटते हैं, झूठ बोलते हैं.
भाजपा सरकार में गरीब-किसान खुशहाल
लोग अटल जी का सम्मान करते हैं, लेकिन सोनिया ने सदन में उनके ऊपर आरोप लगा दिया. झूठ बोलकर अटलजी को बिस्तर पर सुला दिया, फिर वह अपने पैरों पर खड़े नहीं हुए. इसके बाद 10 साल तक इस देश को लूटा. अब एक चाय बेचने वाला गरीब अटलजी के विचारों पर चल रहा है. आज गरीब, किसान खुशहाल है, उन्हें छत मिल रही है, घर मिल रहा है, शौचालय मिला है. सीधे उनके खाते में बिना बिचौलिए के पैसा जा रहा है. देश के अंदर मोदी और राज्य के अंदर योगी ही बेहतर काम कर रहे हैं, कांग्रेस भला क्या करेगी?
अटल ने किया देश का विकास
स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने बहुत विकास किया. प्रधानमंत्री सड़क योजना में सिक्स लेन की सड़क बनाई जो हिंदुस्तान में कभी नहीं देखी थी. किसान क्रेडिट कार्ड बनाया. एक रुपये किलो चावल, एक रुपये किलो गेहूं, लाल-पीला कार्ड कभी हिंदुस्तान का गरीब देखा था? देश के गौरव अटल बिहारी वाजपेयी यह सब लाए थे.
पीएम के लोकल फॉर वोकल से आत्मनिर्भर हो रहे हैं युवा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने लखनऊ से दूर सरसवां गांव पहुंचे. यहां पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने मन की बात सुनी. स्वतंत्र देव सिंह ने यहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी लगातार लोगों के बीच पहुंच रही है. प्रधानमंत्री के संदेश और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की चिट्ठी घर-घर पहुंचाई जा रही है. लोकल फॉर वोकल के जरिए लखनऊ का आम, प्रयागराज का अमरूद भी दुनिया भर में फेमस है. उन्होंने कहा कि युवा आत्मनिर्भर हो रहे हैं. प्रधानमंत्री के लोकल फ़ॉर फोकल को अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन युवाओं से भी सीखने की जरूरत है जो विवाह के बाद बाहर घूमने जाते हैं लेकिन बीच पर साफ सफाई करते हैं.