लखनऊ:बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि यूपी में 2019 के विधानसभा चुनाव में ना ही कोई हिंसा हुई और ना ही कुंभ मेले के दौरान कोई दंगा हुआ, लेकिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी प्रदेश में हिंसा कराने का काम कर रहें हैं.
प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव ने देश के अल्पसंख्यकों को गुमराह करने का काम किया है. योगी आदित्यनाथ के राज में कानून व्यवस्था बेहतर थी, लेकिन प्रियंका और अखिलेश यादव ने हिंसा कराकर माहौल खराब कर दिया. अखिलेश यादव सिर्फ परिवार की चिंता करते हैं. भाजपा सबकी चिंता करती है. भाजपा के कार्यकर्ता ही नेता बनते हैं. भाजपा में सभी को समान अवसर दिया जाता है.