लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया गुरुवार को पूरी हुई. अब आज (शुक्रवार) को प्रदेश परिषद के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक यूपी भाजपा मुख्यालय पर बुलाई गई है. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र सिंह के प्रदेश अध्यक्ष पद पर मुहर लगाई जाएगी.
बीजेपी प्रदेश परिषद की बैठक आज. 'केंद्रीय पर्यवेक्षक भूपेंद्र सिंह यादव देंगे सर्टिफिकेट'
ईटीवी भारत को मिली खास जानकारी के अनुसार जिस प्रकार से जनप्रतिनिधियों को निर्वाचन के बाद चुनाव आयोग के द्वारा सर्टिफिकेट दिए जाने की व्यवस्था है. ठीक उसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी के निर्विरोध निर्वाचित हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को भी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा केंद्रीय पर्यवेक्षक भूपेंद्र सिंह यादव की तरफ से एक निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.
इस प्रदेश परिषद की बैठक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित भारतीय जनता पार्टी के तमाम बड़े नेता योगी सरकार के तमाम मंत्री उपस्थित रहेंगे.
'बीजेपी प्रदेश परिषद की होगी बैठक'
प्रदेश परिषद की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन का ऐलान होगा और सभी प्रदेश परिषद सदस्य प्रदेश अध्यक्ष पद पर निर्वाचित स्वतंत्र देव सिंह के नाम पर मुहर लगाएंगे, क्योंकि स्वतंत्र देव सिंह ने ही सिर्फ अपना नामांकन दाखिल किया था. इसके अलावा कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत सहित अन्य प्रमुख लोगों का संबोधन भी होगा और केंद्रीय नेतृत्व द्वारा एक सर्टिफिकेट भी प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी करने को लेकर दिया जाएगा.
प्रदेश परिषद की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के नाम की घोषणा भी की जानी है. इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगाई जाएगी और लोगों का संबोधन भी होगा. इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत भाषण भी होगा.