लखनऊ:जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अपने राज्य मंत्री से उनकी सुबह शाम बात होती है और वह बिल्कुल नाराज नहीं हैं. इस मामले में बेवजह का विवाद खड़ा किया जा रहा है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिसमें अखिलेश ने दिनेश खटीक के कथित इस्तीफे पर तंज कसा है.
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि उनकी राज्य मंत्री दिनेश खटीक से रोजाना बातचीत होती रहती है, वह नाराज नहीं हैं. उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार किया है और अगर कोई बात होगी भी, तो बैठकर सुलझा लिया जाएगा. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह इसे तिल का ताड़ बना रहा है.
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि राज्य मंत्री दिनेश खटीक का पार्टी और सरकार में पूरा सम्मान है. उनकी हर बात को गंभीरता से लिया जाता है. इसके बावजूद अगर कहीं कोई बात है, तो उस पर चर्चा कर ली जाएगी और उसका समाधान निकाल लिया जाएगा. उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सपा मुखिया के पास कोई मुद्दा नहीं है. सरकार ने अपने सौ दिनों के कार्यकाल में सफलतापूर्वक तमाम उपलब्धियां दर्ज की हैं. इससे हताश होकर सपा मुखिया मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं.