लखनऊ: लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा (Lakhimpur Kheri violence) के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (swatantra dev singh) ने रविवार को अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को नसीहत दी. उन्होंने, अल्पसंख्यक मोर्चे की कार्यसमिति (Minority Front Working Committee) में बोलते हुए कहा कि नेतागिरी का मतलब किसी को लूटने नहीं आए हैं. फॉर्च्यूनर से किसी को कुचलने नहीं आए हैं. वोट आपके व्यवहार की वजह से ही आपको मिलेगा. अगर, आप जिस मोहल्ले में रहते हैं, वहां दस लोग आपकी तारीफ करते हैं तो मेरा सीना चौड़ा हो जाएगा. यह नहीं होता कि जिस मोहल्ले में रहते हैं, लोग आपकी शक्ल देखना पसंद न करें और आपसे डरें. लोग यह कहें कि अच्छा काम कर रहे हैं तो हमें प्रसन्नता होगी. यह बयान ऐसे समय आया है जब कुछ दिनों पहले लखीमपुर खीरी घटना हुई है और भाजपा सरकार और संगठन डैमेज कंट्रोल में जुटे हुए हैं.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में भाजपा सरकार आज पूरे प्रदेश के हर नागरिक के संपूर्ण उत्थान के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य कर रही है. वह चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना हो उज्जवला योजना हो आयुष्मान योजना हो. हर योजना का लाभ सभी को बिना भेदभाव के मिल रहा है. अगर, आंकड़ों में देखा जाए तो लगभग हर योजना के लाभार्थियों में से 30 से 40 प्रतिशत अल्पसंख्यक समाज से हैं.
उन्होंने अल्पसंख्यक मोर्चे के पदाधिकारियों से आह्वान किया की आगामी चुनाव के लिए कमर कस लें और सरकार की साफ नियत को अल्पसंख्यक समुदाय के बीच पहुंचा कर जो भी योजनाएं सरकार के की ओर से संचालित हैं उसकी पूरी जानकारी अल्पसंख्यकों तक पहुंचाएं. कहा-उत्तर प्रदेश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तब से कहीं भी दंगों की खबर सुनाई नहीं देती. पिछली सरकारों में दंगे साप्ताहिक कार्यक्रमों के रूप में होते थे. आज पूरे प्रदेश में शांति का माहौल है. हर व्यक्ति अपना काम धंधा सुकून से कर पा रहा है. गुंडाराज माफिया राज प्रदेश में पूरी तरीके से खत्म हो चुका है. यह सब भाजपा सरकार की देन है.