उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

370 हटने से कश्मीरी गरीबों के लिए खुले विकास के रास्ते: स्वतंत्र देव सिंह - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर अब अलगाववाद, डर और आंतकवाद से मुक्त होगा.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह.

By

Published : Aug 6, 2019, 11:55 PM IST

लखनऊ: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर देश भर में खुशी का माहौल है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जारी बयान में कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय के साथ देश के एक-एक कार्यकर्ता की तपस्या के बाद यह दिन आया है. जम्मू कश्मीर के गरीबों के कल्याण के लिए अनुच्छेद 370 समाप्त कर मोदी सरकार ने उनके लिए विकास के रास्ते खोले हैं.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बातें-
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश की 22 करोड़ जनता की ओर से मोदी और अमित भाई शाह को बधाई दिया. उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश उनके साथ खड़ा है.

पढ़ें:- बिजनौर: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर मुस्लिम परिवार में खुश का माहौल
उन्होंने कहा कि अब तक जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा के नाम पर अलग रखा गया था. जो न ही देश के हित में था और न ही जम्मू-कश्मीर की जनता के हित में था. अब पीएम मोदी के नेतृत्व में कश्मीर के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा और कश्मीर देश की मुख्यधारा के साथ जुड़ेगा. कश्मीर अब अलगाववाद, डर और आंतकवाद से मुक्त होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details