लखनऊः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन के प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल ने पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी व पार्टी के पश्चिम, बृज एवं कानपुर क्षेत्र के सभी जिलाध्यक्षों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद किया. स्वतंत्र देव सिंह ने सभी जिलाध्यक्ष से संवाद करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि प्रदेश में कोई भी भूखा न सोए, सभी को राशन सामग्री उपलब्ध होने के साथ-साथ आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हों.
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कोई भूखा न सोये यह हमारी जिम्मेदारी है - lock down news
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन के प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल ने पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी व पार्टी के पश्चिम, बृज एवं कानपुर क्षेत्र के सभी जिलाध्यक्षों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद किया. स्वतंत्र देव सिंह ने सभी जिलाध्यक्ष से संवाद करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि प्रदेश में कोई भी भूखा न सोए.
पार्टी कार्यकर्ताओं सहित आम जन को भी आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सेवा अभियान के अंतर्गत पार्टी कार्यकर्ता लगातार सराहनीय ढंग से कार्य कर रहे हैं. हमें लगातार बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करना होगा ताकि हर गरीब व जरूरतमंद को भोजन व राशन उपलब्ध हो सके.
महामंत्री सुनील बंसल ने पार्टी पदाधिकारियों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गए पंच आग्रह को पूरा करने के संदर्भ में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियान #Feedtheneedy, फेस कवर के निर्माण व उपयोग को बढ़ाने, पीएम केयर फंड में 40 लोगों से योगदान कराने, आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराने समेत जनहित के अन्य कार्यक्रमों की जानकारी ली व इनको तेजी से आगे बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के की इस घड़ी में हमें नागरिक के साथ-साथ कोरोना वॉरियर्स की भी चिंता करनी है. सभी सेवा अभियान/कार्यक्रमों को स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए लॉक डाउन के नियमाें का पालन करना है और सोशल डिस्टेंन्सिंग का विशेष रूप से ध्यान रखना है.