लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. वहीं, आज मंगलवार को उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के समर्थकों ने अपनी जाति का सपा उम्मीदवार देखकर उसको वोट किया, तो यह तय है कि वह राम मंदिर के विरोधी और पाकिस्तान समर्थक को वोट दे रहे हैं. इसलिए आपको भारतीयता और भारत माता के लिए हर हाल में भाजपा को वोट देकर जिताना है. सबको कमल निशान याद दिलाना है.
भाजपा के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन के तहत अनुसूचित जाति मोर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी शामिल होना था, मगर वे नहीं आ सके. उनकी जगह प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए.
इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय समाज के अंतिम व्यक्ति को मौका देना चाहते थे. एक दिन उनकी रेलवे स्टेशन पर हत्या कर दी गई थी. सन् 1984 में दो सीटें आई थीं, तब अटल जी ने कहा था कि अंधेरा छटेगा और कमल खिलेगा. अटल बिहारी वाजपेयी के शासन में कमल खिला और आज भी खिला हुआ है.
स्वतंत्र देव सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश को लूटा, हिंदुओं को आतंकवादी कहा था. मोदी ने इन सबको रोका. भाजपा ने दलित, शोषित वंचितों के लिए काम किया था. हमारे पास नरेंद्र मोदी जैसा नेता है, जो किसी के पास नहीं है. हमारी हर योजना सामजिक पिछड़े लोगों सम्मान देती है.