उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BJP प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का निधन, स्वतंत्र देव सिंह ने जताया शोक - भारतीय जनता पार्टी

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का रविवार को लखनऊ में निधन हो गया है. उनके निधन पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित योगी सरकार के तमाम मंत्रियों ने शोक संवेदना प्रकट की है.

bjp up vice president upendra s
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र शुक्ला

By

Published : May 11, 2020, 7:39 AM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का रविवार को हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया. उनके निधन पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित योगी सरकार के तमाम मंत्रियों ने दुख प्रकट किया है.

मेरी व्यक्तिगत क्षति
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मेरे मित्र और भाजपा प्रदेश संगठन में मेरे सहयोगी उपेन्द्र दत्त शुक्ल का आकस्मिक निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति है. प्रदेश संगठन में उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है. मैं व्यथित हृदय से उनको भावविभोर श्रद्धांजलि देता हूं.

भाजपा परिवार के साथ
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस दुखद घड़ी में भाजपा परिवार उनके साथ है. मैं प्रभु से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को श्री हरि अपने चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.

उप मुख्यमंत्री की संवेदना
बता दें कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, कानून मंत्री बृजेश पाठक सहित तमाम नेताओं और मंत्रियों ने उपेंद्र दत्त शुक्ल के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details