बाराबंकी: युवा दिवस के मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जिले के नए युवा उद्यमियों को सम्मानित कर उनको प्रोत्साहित किया. सम्मानित होने वाले ये युवा ऐसे हैं जिन्होंने पीएम मोदी की मंशा को पूरा किया है. खुद आत्मनिर्भर होकर इन युवाओं ने दूसरे तमाम युवाओं को भी रोजगार दिया है.
युवाओं के लिए आज भी मिसाल हैं स्वामी विवेकानंद
23:02 January 12
नए युवा उद्यमियों का सम्मान
22:51 January 12
स्वामी जी की जयंती पर सपनों के भारत बनाने में जुटा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
लखनऊ:राजधानी में राष्ट्रीय युवा दिवस पर माधव सभागार निराला नगर स्थित विद्या भारती के माधव सभागार में व्याख्यान का आयोजन किया गया. वही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संगठन एकल अभियान के तहत विवेकानंद की जयंती पर एकल सप्ताह का समापन राजधानी लखनऊ में किया गया. जिसका मुख्य विषय था 'स्वामी विवेकानंद के सपनों का भारत'.
22:51 January 12
साकेत महाविद्यालय में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की 158वी जयंती
अयोध्या:साकेत महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जी के 158वी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. प्राचार्य डॉ. अभय सिंह ने बताया कि आज का भारत विश्व की हर इकाई पर प्रतिनिधित्व कर रहा है जिसका श्रेय स्वामी विवेकानंद जी की सोच पर निर्भर करता है.
22:42 January 12
स्वामी जी की जयंती पर बुंदेलखंड मैराथन का आयोजन
महोबा: स्वामी विवेकानंद जयंती पर पंडित गणेश प्रसाद मिश्र न्यास के बैनर तले बुंदेलखंड मैराथन छतरपुर के बाबू राम स्टेडियम से शुरू होकर महोबा जिले ग्राम धौर्रा पहुंची. जहां उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी सहित सांसद विधायकों ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया.
22:41 January 12
शिया पीजी कॉलेज में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती
लखनऊ: राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मंगलवार को शिया पी जी कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना और हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती हर्षोल्लास मनाई गई. एनसीसी के प्रभारी डॉ. नुजहत हुसैन ने स्वामी विवेकानंद के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमे उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन, संदेशों व उनकी शिक्षाओं को आत्मसात कर ही भारत के युवा पीढ़ी का सर्वांगीण विकास हो सकता है और भारत विश्व का एक सर्व संपन्न राष्ट्र बन सकता है.
22:35 January 12
विवेकानंद जी के जन्मदिन पर युवा सम्मेलन का आयोजन
लखनऊ:राजधानी स्थित श्री रामकृष्ण मठ निराला नगर में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन पर युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान विवेकानंद जी के जन्मदिन पर युवाओं ने रक्तदान किया. युवा दिवस के अवसर पर रामकृष्ण मठ के अध्यक्ष स्वामी मुक्तिनाथानंद जी महाराज ने युवाओं को प्रेरित करने का काम किया.
22:34 January 12
स्वामी जी के जयंती पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
वाराणसी:जिले के चिरईगांव युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के उद्घाटन पर खण्ड विकास अधिकारी चिरईगांव विजय कुमार अस्थाना ने कहा कि आज के युवा स्वामी विवेकानंद जी के बताये रास्ते पर चले और पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी भाग लें. खेलकूद के माध्यम से भी आगे बढ़ने का अवसर मिलता है.
19:09 January 12
बीजेपी के कार्यकाल में युवा बेरोजगार: सपा
कन्नौज: स्वामी विवेकानंद की जयंती को जिले भर में धूमधाम से मनाया गया. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आव्हान पर सपाईयों ने स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा घेरा के रूप में मनाया. सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर रोजगार छीनने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में युवा बेरोजगार हैं, जिसके चलते वे आत्महत्या कर रहे हैं.
19:09 January 12
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सपाइयों ने आयोजित किया युवा घेरा कार्यक्रम
अयोध्या:समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने युवा दिवस के मौके पर शहर के गांधी पार्क में युवा घेरा कार्यक्रम का आयोजन किया. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के युवा फ्रंटल संगठन द्वारा युवा घेरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि विवेकानंद ने युवाओं को एक ऐसा रास्ता दिखाया है, जिस पर चलकर आज देश बुलंदियों को छू रहा है.
18:42 January 12
स्वामी जी की जयंती पर समाजवादी पार्टी ने महिला अपराध पर जताई चिंता
बहराइच:सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार के घटते अवसर, बढ़ती बेरोजगारी, महंगी शिक्षा, छात्रसंघ चुनाव पर रोक, छात्रों पर फर्जी आपराधिक मुकदमे, बहन-बेटियों के साथ बढ़ती घटनाओं के विरोध में विधान सभा महसी में युवा घेरा का आयोजन किया गया.
18:41 January 12
नमामि गंगे ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं से गंगा निर्मलीकरण का किया आह्वान
वाराणसी: राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर नमामि गंगे ने युवाओं से मां गंगा के आंचल को संवारने का आवाह्न किया गया. वाराणसी के गाय घाट पर नमामि गंगे टीम के युवा सदस्यों ने राष्ट्र ध्वज तिरंगा लहराकर राष्ट्रीय नदी गंगा के संरक्षण की अपील की. इस दौरान नमामि गंगे के सदस्यों ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर लेकर मां गंगा की आरती उतारी.
18:25 January 12
कुशीनगर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
कुशीनगर: राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में बेलवा जंगल ग्राम सभा के मुसहर बस्ती में बने विवेकानंद विद्यालय पर स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई. दरिद्र नारायण सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए.
18:24 January 12
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उद्यमियों को सम्मान
लखनऊ:मंगलवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर लखनऊ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा व बीजेपी युवा मोर्चा के रिंकू सोनकर ने युवाओं का आभार व्यक्त किया.
17:18 January 12
BHU में मनाई गई स्वामी विवेकानंद जयंती
वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने स्वामी विवेकानंद की 158वीं जयंती को हर्ष, उल्लास के साथ मनाया. इस दौरान विद्यालय में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. युगपुरुष स्वामी विवेकानंद की जयंती को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद युवा दिवस के रूप में मनाता है. बीएचयू परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शोभायात्रा निकाली गई, जिसे विश्वविद्यालय परिसर में घुमाया गया.
15:16 January 12
स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था
लखनऊ:भारत को आध्यात्म से जोड़ने वाले महापुरुष स्वामी विवेकानंद जी का जन्म आज ही के दिन 12 जनवरी सन 1863 को कोलकाता में हुआ था. उनके बचपन का नाम नरेन्द्रनाथ दत्त था और उनके पिता विश्वनाथ दत्त कलकत्ता हाईकोर्ट के एक प्रसिद्ध वकील थे.
1893 में अमेरिका के शिकागो में विश्व धर्म सम्मेलन में दिया उनका भाषण आज भी किसी भारतीय के द्वारा दिए गए सबसे प्रभावी भाषणों में माना जाता है. अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद ने सांप्रदायिकता, धार्मिक कट्टरता और हिंसा का जिस तरह से उल्लेख किया था वह आज सवा सौ साल के बाद भी उतने ही भयावह रूप में उपस्थित हैं. उन्होंने कहा था कि अगर यह बुराइयां न होतीं तो दुनिया आज से कहीं बेहतर जगह होती.