उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने पर स्वामी स्वरूपानंद का बड़ा बयान - shankaracharya swami swaroopanand on badrinath dham

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीखों में बदलाव को लेकर लगातार विवाद खड़ा होता जा रहा है. अब इस विवाद में ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद भी आ गए हैं.

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद

By

Published : Apr 24, 2020, 12:43 PM IST

लखनऊ: ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने बदरीनाथ के कपाट खुलने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा अगर बदरीनाथ धाम के कपाट समय से नहीं खुले तो कोई बड़ा अमंगल हो सकता है. उन्होंने कहा अगर कपाट खुलने की तारीखों में बदलाव हुआ तो इससे आने वाले दिनों में भक्तों की आस्था पर भी फर्क पड़ेगा. सख्त लहजे में बोलते हुए उन्होंने कहा जब रावल की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है तो कपाट खोलने में क्यों देरी की जा रही है? शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने कहा धार्मिक आस्थाओं के साथ कोई खिलवाड़ न करें तो यह सभी के लिए बेहतर होगा.

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद का बदरीनाथ धाम पर बयान.

पढ़ें-उत्तर प्रदेश में 17 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा 1527 पहुंचा

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीखों में बदलाव को लेकर लगातार विवाद खड़ा होता जा रहा है. अब इस विवाद में खुद ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद भी आ गए हैं. स्वामी स्वरूपानंद ने कहा है कि सरकार ने या फिर टिहरी राजपरिवार ने जिस तरह से बदरीनाथ के कपाट खोलने की तारीख में बदलाव किया है, जोकि देश के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं.

पढ़ें-LIVE- कोरोना महामारी ने सबक सिखाया, अब हमें आत्मनिर्भर बनना ही पड़ेगा : पीएम मोदी

स्वामी स्वरूपानंद ने कहा कि सरकार को इस तरह की स्थिति के लिए पहले से ही व्यवस्था कर लेनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि सरकार को समय रहते ही रावल को उत्तराखंड बुला लेना चाहिए था. अगर सरकार ऐसा करती तो तारीख बदलने की जरूरत नहीं पड़ती. शंकराचार्य ने सरकार से अपील की है कि समय पर ही भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ के कपाट खोले जाने चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details