लखनऊः राजधानी पहुंचे स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने केंद्र सरकार से श्रीरामचरितमानस को देश का राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने की मांग की है. साथ ही समान नागरिक संहिता पूरे देश में लागू करने की भी मांग की है. स्वामी रामभद्राचार्य महाराज महामना शिक्षण संस्थान के दीक्षारंभ कार्यक्रम के दौरान ये बातें कही.
बीजेपी ने किया सिर्फ 50 फीसदी काम
स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि सामान नागरिक संहिता लागू करने और मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने पर भारत को आतंकवाद से मुक्ति मिल जाएगी. इस दौरान स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अभी तक सिर्फ अपने 50 फीसदी कार्य को पूर्ण किया है, बाकी बचा 50 फीसदी कार्य बहुत जल्द पूरा करने की दिशा में केंद्र सरकार अग्रसर होगी.
उन्होंने कहा कि अभी पाक अधिकृत कश्मीर लेना बाकी है. स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा देश को हिंदुत्व की तरफ ले जाना चाहिए, क्योंकि वह मानवता की सेवा होगी. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व कोई सांप्रदायिक शब्द नहीं है और न ही साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देता है. बल्कि हिंदुत्व का अर्थ है कि सभी के लिए उसके दिल में प्यार इंसानियत की भावना रहती है.