लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों (UP Assembly Election 2022) को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने वर्चुअल रैली शुरू कर दी है. आज (24 जनवरी) समाजवादी पार्टी नेता (Samajwadi Party Leader) और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने वर्चुअल रैली को संबोधित कर सपा के लिए वोट देने की अपील की है. इस मौके पर उन्होंने बीजेपी (BJP) पर हमला करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार दलितों-पिछड़ों का एनकाउंटर व किसानों को रौंदकर मारने की घटना करवा रही है.
वर्चुअल रैली करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya Rally) ने कहा कि बीजेपी की सरकार का नारा है "सबका साथ सबका विकास", लेकिन जिस तरह ये लोग दलित, पिछड़ा वर्ग, किसान विरोधी हैं, उस तरह से तो उनका 'नारा सबका साथ सबका विनाश' होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने पूर्व में अपनी सरकार में युवाओं को रोजगार दिया, विकास किया व गरीबों और किसानों को आर्थिक सहायता दी थी. इसलिए आइये सब मिलकर अखिलेश की सरकार बनायें.
किसानों की लाश पर राजनीतिक रोटियां सकती है बीजेपी : स्वामी
स्वामी प्रसाद ने रैली में कहा कि बीजेपी की सरकार ने अपनी किसान विरोधी नीति के तहत किसान बिल ठोकने की कोशिश की. लाखों किसान खुले आसमान के नीचे धरने पर बैठे, लेकिन बीजेपी सरकार के कान में जूं नहीं रेंगा और जब जनाधार खिसकने का दर्द हुआ तो बिना किसानों से चर्चा किये बिल वापस ले लिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार किसानों की हितैषी नहीं. बल्कि किसानों की लाश पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने वाली है.
यह भी पढ़ें:अखिलेश के जिन्ना प्रेम पर संबित की चुटकी, बोले- जो जिन्ना से करे प्यार वो पाकिस्तान...
स्वामी ने कहा कि न जाने कितने किसान आंदोलन में कड़कती ठंड का शिकार होकर मौत की आगोश में चले गए, लेकिन बीजेपी सरकार का दिल नहीं पसीजा. यहीं नहीं ये सरकार छुट्टा जानवरों से पूरा खेत सफा चट करवाने के 6 हजार रुपये किसान सम्मान राशि देकर किसानों के हमदर्द होने का नाटक करते हैं.
स्वामी ने वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज 24 जनवरी कर्पूरी ठाकुर की जयंती है. अगर आप चाहते हैं कि गरीबों की आवाज बुलंद रहे, गरीब मजदूर व किसान सम्मान और स्वाभिमान के साथ खड़े हों, तो साथियों हमें कर्पूरी ठाकुर के जन्मदिन के अवसर पर संकल्प लेना होगा कि जुल्म और अत्याचार करने वाले किसान विरोधी सरकार को उखाड़ फेंके और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाये.