उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Swami Prasad Maurya Controversial Tweet : स्वामी प्रसाद मौर्य ने संतों के लिए कही यह बात, बीजेपी अध्यक्ष ने अखिलेश यादव से मांगा जवाब - सपा मुखिया अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बोल (Swami Prasad Maurya Controversial Tweet) थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रामचरित मानस पर टिप्पणी के बाद उन्होंने अब संत समाज पर टिप्पणी की है. इसको लेकर एक बार फिर से सियासत गरमा गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सपा मुखिया से अपना स्टैंड क्लीयर करने को कहा है.

c
c

By

Published : Jan 28, 2023, 12:12 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के नेता व विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. पहले उन्होंने रामचरितमानस को लेकर बयानबाजी की जिस पर सियासत गरमा गई. स्वामी प्रसाद मौर्य यहीं नहीं रुके. अब उन्होंने संत, महात्माओं पर विवादित टिप्पणी की है. जिसका विरोध शुरू हो गया है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने सपा मुखिया अखिलेश यादव से अपना और अपनी पार्टी का मत जनता के सामने स्पष्ट करने की मांग की है.

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस के बाद संतों, महंतों और धर्माचार्यों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने संत, महात्माओं की तुलना भेड़ियों से कर डाली है. उन्होंने ट्वीट किया है कि देश की महिलाओं, आदिवासियों, दलितों एवं पिछड़ों के सम्मान की बात क्या कर दी, मानो भूचाल आ गया. एक-एक करके संतों, महंतों, धर्माचार्यों का असली चेहरा बाहर आने लगा. सिर, नाक, कान काटने पर उतर आए. कहावत सही है कि मुंह में राम बगल में छूरी. धर्म की चादर में छिपे, भेड़ियों से बनाओ दूरी. स्वामी प्रसाद मौर्य के ट्वीट के बाद एक बार फिर से विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने ट्वीट कर अखिलेश से ही जवाब मांगा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने ट्वीट किया कि समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार सनातन धर्म पर तथ्यहीन टिप्पणी कर करोड़ों हिंदुओं की आस्था का अपमान करना है. विकास के पथ पर अग्रसर उत्तर प्रदेश के सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने फिर विवादित टिप्पणी करते हुए हिंदू धर्म के संतों और धर्माचार्यों की तुलना आतंकवादी, महा शैतान और जल्लाद तक से कर डाली है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस प्रकरण पर अपना और अपनी पार्टी का मत जनता के समक्ष स्पष्ट करें.

यह भी पढ़ें : मुरैना में 2 बड़े विमान हादसे, सुखोई 30 और मिराज दुर्घटना ग्रस्त, एक पायलट की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details