उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश भर में मनाया जायेगा 'स्वच्छता सेवा सप्ताह, बीजेपी नेताओं ने की शुरुआत - swachhata hi seva week will be celebrated by bjp

केन्द्र और प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी देश भर में 14 से 20 सितंबर तक स्वच्छता सेवा सप्ताह अभियान चला रही है. इसमें विशेष रूप से भगवान विश्वकर्मा के जन्मदिवस 17 सितंबर के पुण्य अवसर पर देश को प्लास्टिक और गंदगी मुक्त बनाने का संकल्प लिया जायेगा है. प्रदेश के अलग-अलग जिलो में बीजेपी के नेताओं ने इस अभियान की शुरुआत की.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

By

Published : Sep 14, 2019, 5:13 PM IST

सोनभद्र: शनिवार को प्रातः सदर विधायक भूपेश चौबे अपने कार्यकर्ताओं के साथ ऑटो से राबर्ट्सगंज बढ़ौली चौराहे पर पहुंचे. वहां मंदिर प्रांगण में जमीन की गंदगी की सफाई करते हुए स्वच्छता सेवा सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सदर विधायक को सफाई करते देख आस-पास के तमाम लोग पहुंचे और स्वच्छता ही सेवा सप्ताह अभियान में अपना योगदान देने लगे. साफ-सफाई से प्रसन्न होकर पुजारी ने सदर विधायक समेत उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को प्रसाद वितरण कर आशीर्वाद दिया.

विधायक भूपेश चौबे ने की मंदिर परिसर की सफाई.

सदर विधायक ने कहा कि देश भर में 14 से 20 सितंबर तक स्वच्छता सेवा सप्ताह अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें देश को प्लास्टिक और गंदगी मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है. इसमें हमारा गांव, गली, मोहल्ला, स्कूल, स्वास्थ्य, शिक्षा को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-भूत-प्रेत के चक्कर में चले लाठी डंडे, महिला की मौत समेत तीन घायल

लखनऊ: पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को यूपी बीजेपी स्वच्छता सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने स्वच्छता सेवा सप्ताह की शुरुआत माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में की. इस अवसर पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा सेवा सप्ताह के तहत सभी अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और इसे हमेशा आत्मसात करने की बात कही. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हम स्वच्छता से ही बीमारी को खत्म कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज से अधिकारियों ने निर्णय लिया है कि हम पॉलीथिन का परित्याग करेंगे और लोगों को इसके लिए जागरूक भी करेंगे. कार्यक्रम में प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला, माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय पांडेय समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे.

लखनऊ में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने अधिकारियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ.

इसे भी पढ़ें-प्लास्टिक मुक्त होगा नोएडा, अथॉरिटी CEO रितु महेश्वरि ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

अंबेडकरनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा ने स्वच्छता सेवा सप्ताह की शुरुआत की है. इस दौरान अम्बेडकरनगर पहुंचे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने जिला अस्पताल में बच्चों और मरीजों से मुलाकात की और उन्हें फल बांटे साथ ही अस्पताल में साफ-सफाई का भी जायजा लिया. अनिल राजभर ने इस सप्ताह को स्वच्छता सप्ताह के रूप में मनाने का आह्वाहन किया.

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने जिलाअस्पताल में बांटे फल.
पीएम मोदी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए भाजपा ने 14 से 20 सितम्बर तक स्वच्छता सप्ताह मनाने का फैसला लिया है. इसकी शुरुआत शनिवार को प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने जिला अस्पताल में फल वितरित कर की.

पूज्य प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन आ रहा है. पूरी पार्टी इसे स्वच्छता सप्ताह के रूप में मनाएगी. इसकी शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की. इसी सिलसिले में हम लोगों ने जिला अस्पताल में फल वितरित कर इसको आगे बढ़ाया है.
-अनिल राजभर, कैबिनेट मंत्री

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details