उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कूड़ा उठाने वाली ईकोग्रीन कम्पनी को लेकर मेयर ने जताई नाराजगी - लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया

राजधानी लखनऊ स्थित नगर निगम मुख्यालय में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की बैठक का आयोगन किया गया. इस दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया ने कूड़ा उठाने वाली ईको ग्रीन कंपनी के खिलाफ नाराजगी जाहिर की.

नगर निगम सभागार में बैठक करते अधिकारी.
नगर निगम सभागार में बैठक करते अधिकारी.

By

Published : Sep 12, 2020, 7:37 PM IST

लखनऊ:राजधानी के लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय सभागार में स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 की बैठक का आयोजन किया गया. शहर को पूरी तरह से साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए आयोजित इस बैठक में नगर निगम के समस्त जोनल अधिकारी और इको ग्रीन के जनरल मैनेजर अभिषेक आदि मौजूद रहे. बैठक के दौरान इको ग्रीन द्वारा कूड़ा उठाने में लापरवाही बरतने को लेकर महापौर ने कड़ी नाराजगी जाहिर की.

ईको ग्रीन कंपनी को लेकर खासा नाराज हुईं मेयर
लखनऊ शहर में नगर निगम के 110 वार्ड हैं. बैठक में समस्त जोन के अधिकारियों से डोर टू डोर कूड़ा उठान व्यवस्था में लगी गाड़ियों और कूड़ा उठाने के प्रतिशत की समीक्षा की गई. साथ ही लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया ने कूड़ा उठाने वाली ईको ग्रीन कंपनी के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. महापौर ने कहा कि ईको ग्रीन किसी भी वार्ड का शत-प्रतिशत कूड़ा कलेक्शन नहीं करती है. उन्होंने कहा कि हफ्ते में एक या दो दिन जाने से जनता में विश्वास कम होता है, जिसके चलते जनता यूजर चार्ज भी नहीं देती हैं.

कूड़ा उठाने के लिए वाहनों की कमी
स्वच्छ सर्वेक्षण की बैठक में मौजूद नगर आयुक्त अजय त्रिवेदी ने बताया कि महानगर में कूड़ा उठाने के लिए 600 वाहनों की आवश्यकता है, जबकि हमारे पास सिर्फ 200 वाहन ही है. उन्होंने बताया कि कूड़े के उठान के लिए शासन की तरफ से 200 वाहन 15 अक्टूबर तक प्राप्त हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details