उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IRCTC की तरफ से खास हवाई टूर पैकेज, करिए गुवाहाटी व शिलांग के कई प्राकृतिक स्थलों के दर्शन - irctc tour packages

आईआरसीटीसी (IRCTC) लखनऊ के क्षेत्रीय कार्यालय की तरफ से एक हवाई टूर पैकेज की तैयारी है. इसमें लखनऊ से गुवाहाटी, शिलांग व मावलिननांग गांव के लिए 6 दिनों वाले हवाई टूर पैकेज का संचालन होगा. यह टूर पैकेज 11 से 16 दिसंबर तक और 12 से 17 जनवरी तक संचालित किया जायेगा.

IRCTC की तरफ से हवाई टूर पैकेज
IRCTC की तरफ से हवाई टूर पैकेज

By

Published : Nov 25, 2021, 8:18 PM IST

लखनऊ: आईआरसीटीसी (IRCTC - Indian Railway Catering and Tourism Corporation) लखनऊ के क्षेत्रीय कार्यालय की तरफ से एक खास हवाई टूर पैकेज की तैयारी है. इसमें लखनऊ से गुवाहाटी, शिलांग व मावलिननांग गांव के लिये 05 रात्रि व 06 दिनों वाले हवाई टूर पैकेज का संचालन होगा. यह टूर पैकेज 11 से 16 दिसंबर तक और 12 से 17 जनवरी तक संचालित किया जायेगा.

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक (उत्तरी क्षेत्र) अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज में शिलांग में लोकल साइट भ्रमण, चेरापूंजी में एलिफेंट फॉल्स, वाकाबा फॉल्स, मॉस्मई गुफाएं, सेवेन सिस्टर फॉल्स व नोहकलिकई वाटर फॉल्स शामिल हैं. इसके साथ ही एशिया का सबसे स्वच्छ गांव मावलिननांग गांव में लिविंग रूट ब्रिज, अकासिया प्लांटेशन एवं गुवाहाटी में डान बॉस्को म्यूजियम, उमियम झील (बाडा पानी), कामाख्या मंदिर, कलाक्षेत्र व बालाजी मंदिर का भ्रमण कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें :सैमसंग की अगले साल भारत में 1,000 युवा इंजीनियरों की भर्ती की योजना

इस टूर पैकेज में यात्रियों के लिये लखनऊ से गुवाहाटी व वापसी की यात्रा फ्लाइट के जरिए होगी. इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने-आने की हवाई यात्रा, डीलक्स होटलों व रिजॅार्ट में ठहरने की व्यवस्था. खाने के लिए ब्रेकफास्ट व डिनर सहित भारतीय खाने की व्यवस्था आईआरसीटीसी की तरफ से की जाएगी.

दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज की प्रति व्यक्ति कीमत 33,100 रुपये व तीन व्यक्तियों के साथ ठहरने पर पैकेज की प्रति व्यक्ति कीमत 31,500 रुपये होगी. इच्छुक व्यक्ति गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन आईआरसीटीसी कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं. साथ ही आईआरसीटीसी की बेवसाइट से ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं.

पूछताछ के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क -

लखनऊ 8287930911
कानपुर 8287930934/8287930932
गोरखपुर 8595924273/8595924297
वाराणसी 8595924274/8287930939
झांसी 8287930933/8595924300
प्रयागराज 8287930932/7081586383
आगरा 8595924302

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details