लखनऊ: आईआरसीटीसी (IRCTC - Indian Railway Catering and Tourism Corporation) लखनऊ के क्षेत्रीय कार्यालय की तरफ से एक खास हवाई टूर पैकेज की तैयारी है. इसमें लखनऊ से गुवाहाटी, शिलांग व मावलिननांग गांव के लिये 05 रात्रि व 06 दिनों वाले हवाई टूर पैकेज का संचालन होगा. यह टूर पैकेज 11 से 16 दिसंबर तक और 12 से 17 जनवरी तक संचालित किया जायेगा.
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक (उत्तरी क्षेत्र) अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज में शिलांग में लोकल साइट भ्रमण, चेरापूंजी में एलिफेंट फॉल्स, वाकाबा फॉल्स, मॉस्मई गुफाएं, सेवेन सिस्टर फॉल्स व नोहकलिकई वाटर फॉल्स शामिल हैं. इसके साथ ही एशिया का सबसे स्वच्छ गांव मावलिननांग गांव में लिविंग रूट ब्रिज, अकासिया प्लांटेशन एवं गुवाहाटी में डान बॉस्को म्यूजियम, उमियम झील (बाडा पानी), कामाख्या मंदिर, कलाक्षेत्र व बालाजी मंदिर का भ्रमण कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें :सैमसंग की अगले साल भारत में 1,000 युवा इंजीनियरों की भर्ती की योजना