उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पुराने हाईकोर्ट परिसर से अवैध असलहे के साथ संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार - वजीरगंज थाना क्षेत्र

यूपी की राजधानी लखनऊ के पुराने हाइकोर्ट परिसर से एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध असलहों के साथ वकीलों ने पकड़ा. उसे बाद में वजीरगंज थाना क्षेत्र की पुलिस के हवाले कर दिया गया.

लखनऊ हाईकोर्ट का पुराना परिसर.

By

Published : Sep 18, 2019, 8:18 AM IST

लखनऊ:राजधानी के पुराने हाईकोर्ट परिसर से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस व्यक्ति के पास से 3 अवैध असलहे बरामद किए गए हैं. अभियुक्त को कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों ने पकड़ा था. बाद में इसके बारे में पुलिस को सूचना दी गई थी.

संदिग्ध व्यक्ति को वकीलों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया.

राजधानी लखनऊ में आपराधिक घटनाएं और संदिग्ध परिस्थितियों में लोग सामने आ रहे हैं, जिसको लेकर पुलिस भी अपना काम कर रही है और आए दिन कहीं न कहीं धरपकड़ दी जा रही है. इसी के चलते पुराने हाईकोर्ट परिसर से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से तीन अवैध असलहे बिना कारतूस के बरामद किए गए हैं.

बताया जा रहा है कि पकड़े गए व्यक्ति का एक वकील से विवाद चल रहा था. इस व्यक्ति की दुकान कपूरथला में है और यह गोमती नगर का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें:लखनऊ: बेटी ने लगाया अपने पिता पर दुष्कर्म का आरोप

अभियुक्त ने लगाया आरोप

अभियुक्त को सिविल कोर्ट की 24 नंबर कोर्ट में जाते हुए पकड़ा गया था. वहीं वकीलों ने अभियुक्त को वजीरगंज थाने की पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना लेकर आई, जहां प्राथमिक पूछताछ में अभियुक्त ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह असलहे उसके नहीं हैं. उसे झूठा फंसाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ हाईकोर्ट ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं को आयु सीमा में छूट देने पर मांगा जवाब

वहीं एक बात और सामने आई है, जिसमें अभियुक्त का पहले से चल रहे किसी प्रकरण की मंगलवार को कोर्ट में अंतिम तारीख थी. वजीरगंज पुलिस इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि अभियुक्त विवेक राव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम जमानत पर छोड़ दिया गया है. हाईकोर्ट की परमिशन लेकर कोर्ट के सीसीटीवी फुटेज जांच करने के बाद कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details