लखनऊ :राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके में स्थित अलखनंदा अपार्टमेंट के फ्लैट में मंगलवार सुबह पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान फ्लैट में तीन थाइलैंड की युवतियां मिली हैं. यह युवतियां थाईलैंड की बताई जा रही हैं. पुलिस को अलखनंदा अपार्टमेंट के लोगों ने डायल 112 पर शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान कई विदेशी युवतियां मिली हैं, जिन्हें थाने पर लाया गया है. इनसे पूछताछ की जा रही है.
डीसीपी साउथ शशांक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 'अलखनंदा अपार्टमेंट के पदाधिकारी द्वारा एक फ्लैट में संदिग्ध महिलाओं के बारे में सूचना दी गई थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की तो वहां पर तीन विदेशी युवतियां मिली हैं, जिनके पासपोर्ट और वीजा की जांच की गई है. तीन युवतियों में से एक युवती तो एक दिन पहले ही थाईलैंड से आई है. पुलिस युवतियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, सभी युवतियों को थाने पर लाया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस विभिन्न पहलुओं पर इनसे पूछताछ करेगी. फिलहाल यह जानकारी जुटा जा रही है कि अपार्टमेंट में युवतियां क्या कर रही थीं और यह विदेशी युवतियां लखनऊ कैसे आईं, कौन इन्हें लाया और किस तरह से यह काम करती थीं.