लखनऊ: मंगलवार सुबह नगराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शाह मोहम्मद पुर अपैया गांव में अवधेश नामक युवक की हत्या कर दी गई थी. इसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ चुकी है. हत्या के शक की सभी सुइयां मृतक युवक की पत्नी की ओर टिकी हुई है.
क्या है पूरा मामला
ससुराल में रहने वाले अवधेश रावत नाम के युवक की सोमवार देर रात हत्या कर दी गई. घर वालों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पूछताछ की तो साथ में रह रही पत्नी के द्वारा कई अलग-अलग बातें बताई गई. पहले पत्नी ने मृतक अवधेश के किसी शादी के फंक्शन में जाने की बात कही थी. वहीं बाद में अज्ञात लोगों द्वारा लाठी-डंडे से पीटकर हत्या करने की बात कही.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा