लखनऊ: राजधानी के सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र के गहरू गांव में स्थित क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ. चार्ज लेने पहुंचे क्षेत्रीय वन अधिकारी को निलंबित क्षेत्रीय वन अधिकारी जयनारायण ने कुर्सियों से पीटा. मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच-बचाव कर उन्हें बचाया. निलंबित क्षेत्रीय वन अधिकारी ने अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी को धमकाया. क्षेत्रीय वन अधिकारी ने घटना की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को देते हुए सरोजिनी नगर थाना में निलंबित क्षेत्रीय वन अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
लखनऊ: क्षेत्रीय वन अधिकारी को निलंबित अधिकारी ने कुर्सियों से पीटा - लखनऊ क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय
यूपी के लखनऊ में शनिवार को क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ. चार्ज लेने पहुंचे क्षेत्रीय वन अधिकारी को निलंबित क्षेत्रीय वन अधिकारी जयनारायण ने कुर्सियों से पीटा. मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच-बचाव कर उन्हें बचाया.
क्षेत्रीय वन अधिकारी छोटे लाल गुप्ता के मुताबिक सरोजनी नगर क्षेत्र स्थित वन अधिकारी कार्यालय में उन्हें चार्ज मिला था. इसी सिलसिले में वह 19 तारीख को सरोजिनी नगर स्थित कार्यालय गए. कार्यालय में मौजूद निलंबित क्षेत्रीय वन अधिकारी जयनारायण ने उन्हें चार्ज देने से मना कर दिया. साथ ही आस-पास की लगभग 70 से 80 औरतों को कार्यालय में बुला लिया. चार्ज लेने गए क्षेत्रीय वन अधिकारी छोटे लाल गुप्ता को वहां से भगा दिया गया. इस बात की जानकारी छोटे लाल गुप्ता ने अधिकारियों को दी. साथ ही थाना सरोजिनी नगर पुलिस को मामले से अवगत कराया. दूसरे दिन वन अधिकारियों ने छोटेलाल को कार्यालय में चार्ज लेने के लिए भेजा. छोटे लाल गुप्ता के साथ सरोजिनी नगर थाने की पुलिस भी गई थी. पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में भी जयनारायण ने दबंगई दिखाते हुए छोटे लाल गुप्ता को कुर्सियों से मारा-पीटा और वहां से भगा दिया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने छोटे लाल गुप्ता को जयनारायण से बीच-बचाव कर बचाया.
छोटे लाल गुप्ता ने मामले को उच्चाधिकारियों से अवगत कराते हुए इस संबंध में एक तहरीर सरोजिनी नगर थाने में दी. छोटे लाल मेडिकल परीक्षण कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गए. सरोजिनी नगर थाने में छोटे लाल गुप्ता की तहरीर पर निलंबित क्षेत्रीय वन अधिकारी जयनारायण के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.