उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आईपीएस पवन कुमार और अनंत देव बहाल, जारी रहेगी जांच - आईपीएस अधिकारी आनंद देव

लंबे समय से सस्पेंड चल रहे आईपीएस अधिकारी आनंद देव और पवन कुमार को योगी सरकार ने बहाल कर दिया है. गंभीर आरोपों के चलते दोनों अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है.

Etv Bharat
आईपीएस पवन कुमार और अनंत देव बहाल

By

Published : Oct 2, 2022, 10:52 PM IST

लखनऊ:योगी सरकार ने आईपीएस अधिकारी आनंद देव और पवन कुमार को बहाल कर दिया है. दोनों के खिलाफ गंभीर आरोपों के चलते विभागीय जांच चल रही है. जांच पूरी होने से पहले ही दोनों आईपीएस अधिकारियों को बहाल कर दिया गया है. हालांकि दोनों के खिलाफ चल रही जांच जारी रहेगी. बता दें कि दोनों अधिकारी लंबे समय से सस्पेंड चल रहे थे.

अनंत देव के खिलाफ कई गंभीर आरोप है जिसकी जांच चल रही है आरोपों के चलते बीते दिनों इन्हें सस्पेंड किया गया था. कानपुर के बिकरू कांड में नाम आने के बाद कार्रवाई करते हुए अनंत देव को सस्पेंड किया गया था. कई मामले में उनके खिलाफ जांच चल रही है. वहीं, आईपीएस अधिकारी पवन कुमार भी लंबे समय से सस्पेंड चल रहे थे. जिन्हें बहाल किया गया है. पवन कुमार को गाजियाबाद में कप्तान के पद पर तैनात रहने के दौरान सस्पेंड किया गया था.

यह भी पढ़ें:यूपी: कचरे में डालकर ले जा रहा था मोदी-योगी की फोटो, बर्खास्त सफाईकर्मी की सेवाएं बहाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details