उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डेढ़ साल बाद निलंबित IPS अभिषेक दीक्षित बहाल, मूल कैडर भेजने का निर्णय - etv bharat up news

भ्रष्टाचार के आरोप में तकरीबन डेढ़ वर्ष तक निलंबित रहे आइपीएस अभिषेक दीक्षित को बहाल कर दिया गया है. अभिषेक को उनके मूल कैडर तमिलनाडू भेजने का फैसला लिया गया है. गृह विभाग की ओर से उन्हें रिलीव किए जाने का आदेश भी दे दिया गया है.

IPS अभिषेक दीक्षित
IPS अभिषेक दीक्षित

By

Published : Mar 8, 2022, 12:14 PM IST

लखनऊ:भ्रष्टाचार मामले में डेढ़ साल से निलंबित चल रहे 2006 बैच के आईपीएस अभिषेक दीक्षित बहाल कर दिए गए है. साथ ही यह उन्हें उनके मूल कैडर तमिलनाडु भेज दिया जाएगा. अभिषेक दीक्षित पर प्रयागराज एसएसपी रहते पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग के नाम पर उगाही करने के आरोप लगे थे, जिसके बाद योगी सरकार ने उन्हें 8 सितंबर 2020 को निलंबित कर दिया था.

दरअसल, अभिषेक दीक्षित की प्रयागराज तैनाती के दौरान उन पर आरोप लगे थे कि उन्होंने एसएसपी प्रयागराज रहते जिले में थानेदारों की पोस्टिंग पैसे लेकर की थी. यही नहीं उन्होंने पुलिस मुख्यालय के निर्देशों की भी अनदेखी की थी. जहां योगी सरकार ने सख्त रवैया अपनाते हुए अभिषेक को निलंबित कर विजिलेंस जांच के आदेश दिए थे. जिसमें अभिषेक दीक्षित दोषी पाए गए थे.

आईपीएस अभिषेक दीक्षित यूपी में कई जिलों की कमान संभाल चुके है. डिप्टेशन पर यूपी आए अभिषेक सबसे पहले सेनानायक पीएसी बनाये गए. उसके बाद पीलीभीत एसपी बनाए गए थे. आखिरी तैनाती एसएसपी प्रयागराज के तौर पर ही रही थी.

इसे भी पढे़ं-निलंबित IPS अभिषेक दीक्षित पर कसा शिकंजा, दर्ज किया गया बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details