लखनऊ:भ्रष्टाचार मामले में डेढ़ साल से निलंबित चल रहे 2006 बैच के आईपीएस अभिषेक दीक्षित बहाल कर दिए गए है. साथ ही यह उन्हें उनके मूल कैडर तमिलनाडु भेज दिया जाएगा. अभिषेक दीक्षित पर प्रयागराज एसएसपी रहते पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग के नाम पर उगाही करने के आरोप लगे थे, जिसके बाद योगी सरकार ने उन्हें 8 सितंबर 2020 को निलंबित कर दिया था.
डेढ़ साल बाद निलंबित IPS अभिषेक दीक्षित बहाल, मूल कैडर भेजने का निर्णय
भ्रष्टाचार के आरोप में तकरीबन डेढ़ वर्ष तक निलंबित रहे आइपीएस अभिषेक दीक्षित को बहाल कर दिया गया है. अभिषेक को उनके मूल कैडर तमिलनाडू भेजने का फैसला लिया गया है. गृह विभाग की ओर से उन्हें रिलीव किए जाने का आदेश भी दे दिया गया है.
दरअसल, अभिषेक दीक्षित की प्रयागराज तैनाती के दौरान उन पर आरोप लगे थे कि उन्होंने एसएसपी प्रयागराज रहते जिले में थानेदारों की पोस्टिंग पैसे लेकर की थी. यही नहीं उन्होंने पुलिस मुख्यालय के निर्देशों की भी अनदेखी की थी. जहां योगी सरकार ने सख्त रवैया अपनाते हुए अभिषेक को निलंबित कर विजिलेंस जांच के आदेश दिए थे. जिसमें अभिषेक दीक्षित दोषी पाए गए थे.
आईपीएस अभिषेक दीक्षित यूपी में कई जिलों की कमान संभाल चुके है. डिप्टेशन पर यूपी आए अभिषेक सबसे पहले सेनानायक पीएसी बनाये गए. उसके बाद पीलीभीत एसपी बनाए गए थे. आखिरी तैनाती एसएसपी प्रयागराज के तौर पर ही रही थी.
इसे भी पढे़ं-निलंबित IPS अभिषेक दीक्षित पर कसा शिकंजा, दर्ज किया गया बयान