लखनऊः यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसटीएफ ने कानपुर से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया गया है, जो नेपाल का रहने वाला है. एसटीएफ को पता चला था कि सलीम नाम का यह युवक पाकिस्तान और सऊदी अरब जैसे देशों के संपर्क में था और व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तान में बात किया करता था.
मदरसों को बनाया थाकेंद्र
पकड़े गए सलीम ने पूछताछ में यह भी बताया कि अयोध्या और नेपाल से सटे हुए इलाकों में वह अपनी सक्रियता बनाए हुए था और मदरसों को अपना केंद्र बनाकर काम कर रहा था. वहीं एसटीएफ ने पिछले महीने खालिस्तान के आतंकी को भी विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया था. राजधानी लखनऊ को लेकर इस समय कई आतंकी गिरोह सक्रिय हैं. वहीं एसटीएफ और एटीएस जैसी एजेंसियां इनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर रही हैं.